पुत्र ने पिता के सर पर लाठी मार दी जिससे सर पर गम्भीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई

Listen to this article

 

पुत्र ने पिता के सर पर लाठी मार दी जिससे सर पर गम्भीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई

 

रिपोर्ट-धर्मेद्र सिंह

सफीपुर उन्नाव

शराब के नशे मे धुत पिता पुत्र की हुई मामूली गाली गलौज मार पीट तक पहुच गई पुत्र ने पिता के सर पर लाठी मार दी जिससे सर पर गम्भीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । हालाकि उसे आनन फानन मे उठाकर सीएचसी सफीपुर लाया गया जहाँ उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस को सूचना दिये बिना शव को घर उठा ले गए । इधर चिकित्सक ने कोतवाली मेमो सूचना भेजी तब पुलिस फौरन गांव पहुच रात को शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा ।
घटना कोतवाली सफीपुर क्षेत्र के ग्राम सकहन राजपुतान की है जहाँ का निवासी रामलखन पुत्र राधेलाल लोघ 35 वर्ष जो शराब का आदि था और लाक डाउन के दौरान महीने बाद ठेके खुलने से उसने खूब शराब पीकर बुधवार को करीब 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर पहुचा जहा उसका पुत्र भी शराब पिए हुये नशे मे आया और पिता को गाली गलौज करने लगा जिसका उसने बिरोध किया तो उसे पुत्र ने लाठी या कुल्हाडी से जोरदार वार कर दिया जो उसके सर पर बीचो बीच जाकर लगी जिससे वह घर के बाहर रास्ते मे ही ढेर हो गया सर फटा और लहू लुहान देख उसका भी नशा हिरन हो गया घर और मोहल्ले वाले उसे आनन फानन लादकर सफीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया और कोतवाली को मेमो सूचना भेजी इधर वह पुत्र और परिजन उसके बिना पुलिस को सूचना दिये शव को अस्पताल से घर उठा ले गए । उधर चिकित्सक की मेमो सूचना पर पुलिस ने घटना वारदात गांव पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया । परिजन उसके छत से गिरने और खम्भे से टकराने से लगी चोट के कारण मौत होना बता रह्व है जबकि गांव मे हर ग्रामीण की जुबान से एक ही बात निकल रही है कि नशे मे था तो ऐसा सर पर वार नही कर्ना था कि उसकी मौत हो जाए ।
पृभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय ने अस्पताल के मेमू सूचना पर घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी ।