देश में कोरोना मरीजों की संख्या 49,391 पहुंची, अब तक 1,694 की मौत

Listen to this article

 

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 49,391 पहुंची, अब तक 1,694 की मौत

नई दिल्ली,06 मई। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पास पहुंच गई है। अब तक 49,391 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,694 है। इसके अलावा दुनियाभर में भी मौतों का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुंच गया है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार से मंगलवार शाम तक रिकॉर्ड 194 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जबकि 3,875 लोग संक्रमित हुए थे। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार से ज्यादा पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 206 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोग ठीक होकर घर चले गए। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडुऔर पश्चिम बंगाल में नए केस सामने आने की रफ्तार काफी तेज है। पिछले दिन की तुलना की जाए तो तमिलनाडु और पंजाब में संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। तमिलनाडु में संक्रमण दर 14.30% ,पंजाब में 17.77% दर्ज की गई है।

विज्ञापन बॉक्स