मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंगलवार को टीम ज्यादा की बैठक के निर्देश

Listen to this article

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंगलवार को टीम ज्यादा की बैठक के निर्देश

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंगलवार अपनी टीम 11 की बैठक में लॉक डॉन 3 के अंतर्गत प्रभावी बैठक की सर्वप्रथम उन्हें भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप औद्योगिक इकाइयों को चालू करने का निर्देश दिया स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल के आधार पर चालू की जाएगी एक सघन ड्राइव चलाकर सभी जरूरी परमिशन मुहैया कराई जाए और इसमें कहीं कोई बाधा ना आए कुछ नीतियों को भी संशोधन कर लागू करने के निर्देश दिए हैं सिंगल विंडो सिस्टम को भी और मजबूत करने के निर्णय लिया है लेबल रिफॉर्म्स पर भी अगले दो दिनों में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा अब तक बाहरी राज्यों से 63958 लोगों से अधिक विभिन्न श्रमिकों को कामगारों को छात्रों को लाया जा चुका है।
5 से छह ट्रेनें आज उत्तर प्रदेश में आएंगे दिल्ली 9 ट्रेन वहां चल चुकी है छह अन्य ट्रेनों को भी मंजूरी मिली है पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए भी प्रमुख सचिव पशु को निर्देश दिए गए हैं।पोर्टल के माध्यम से काफी संख्या में लोगों ने जनसुनवाई पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराया है ।विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को केंद्र सरकार से संबंध स्थापित कर लाया जाएगा लखनऊ और वाराणसी शहरों में उन्हें क्वॉरेंटाइन कर आगे भेजा जाएगा जो भी केंद्र सरकार अनुमति देगी तब एयरपोर्ट को यूज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अपनी समीक्षा बैठक में यह भी अवगत कराया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी सेवा जो है उसमें काफी स्तर पर सुधार हुआ है।उत्तर प्रदेश में अगर मरीजों को बेहतर सुविधा व्यवस्था मिल जाए तो एक अच्छी व्यवस्था के तौर पर देखा जाएगा। क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी नोडल अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें सभी रिटेल मंडियों को सुबह 7:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक खोलने के निर्देश गृह विभाग से जारी कर दिए गए हैं।अब तक दो करोड़ 15 33165 कार्डों पर राशन वितरण किया गया है। यह केवल मई माह में के 5 दिनों के अंदर हुआ है। संक्रमण से मुक्त रहें इसके लिए डीजीपी मुख्यालय को भी निर्देश दिए हैं ।राष्ट्रीय औसत 27% की दर से हम मेडिकल रिकवरी कर रहे हैं जो राष्ट्रीय औसत से 6% ज्यादा है।39 फेक न्यूज़ पर कार्रवाई करते हुए वाईआर की गई हैं 57 प्रकरणों में आईडी डिलीट हो गया है। 190 प्रकरणों में फेसबुक और ट्विटर पर रिपोर्ट भेजी गई है।
35500 वाहन सीज किए गए हैं और ₹150000000 शमन शुल्क जमा किया गया।प्रदेश में कुल 65 जिलों में कुल एक्टिव केसेज 1862 है कुल उपचारित होकर मरीज जा चुके हैं 944 हैं प्रदेश में कुल 2859 कैसे हैं 20 प्रयोगशाला अब तक कार्य शुरू कर चुकी हैं जो टेस्टिंग कर रही हैं 3355 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई है ।3521 की टेस्टिंग हुई है 300 पोल लगाए गए थे टेस्टिंग के लिए 34 पुल पॉजिटिव आए हैं बाकी नेगेटिव है प्रदेश सरकार की और पब्लिक सेक्टर की टेस्टिंग में 101630 की संख्या के पार कर चुका है।

विज्ञापन बॉक्स