जिलाधिकारी ने जनपद के सभी प्रधानों एवं सभासद गणों से अपील की है कि अपने यहां आने वाले प्रवासी लोगों की सूचना जनपद के कंट्रोल रोम मेंअवश्य दें

Listen to this article

 

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी प्रधानों एवं सभासद गणों से अपील की है कि अपने यहां आने वाले प्रवासी लोगों की सूचना जनपद के कंट्रोल रोम मेंअवश्य दें

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए उन्नाव में प्रवासी कामगारों के लौटने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन कराने के लिए निर्देश/ प्रोटोकॉल जारी कर अनुपालन करने को कहा है ।जिलाधिकारी द्वारा जारी प्रोटोकॉल में जनपद के सभासदों एवं प्रधान गणों से अपील की गई है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्दे नजर जनपद के बहुत सारे लोग अन्य प्रदेशों से अपने गृह जनपद उन्नाव वापस आ रहे हैं ।उनके आने के लिए प्रशासनिक तौर पर ट्रेन /बसों द्वारा जनपद उन्नाव भेजा जा रहा है ।किंतु इन लोगों के द्वारा जनपद में संक्रमण न फैले इसके लिए जनपद में विभिन्न स्थानों पर शेल्टर होम की स्थापना की गई है जहां पर उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग कराई जाएगी ।जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम सभा में निगरानी समिति बनाई गई है ।जिसमें उस क्षेत्र की आशा ,आंगनवाड़ी, चौकीदार ,युवक मंगल दल एवं अन्य सदस्य, इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मोहल्ला समिति जिसमें उस क्षेत्र की आशा, सिविल डिफेंस आर डब्ल्यू ए के प्रतिनिधि ,नगर निकाय के क्षेत्रीय कार्मिक और अन्य सदस्य होंगे।इसके अतिरिक्त ऐसे बहुत से प्रवासी कामगार निजी अपने साधन से बिना किसी को सूचना के अपने गांव में आने का प्रयास कर रहे हैं ।जिससे उस गांव में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है ।जिलाधिकारी ने अपेक्षा की है कि ऐसे प्रवासी कामगारों के ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिषद में आने की सूचना जनपद स्तर पर विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0 515 -2822 114 या 9454 46 5441 पर तत्काल रुप से देकर अवगत कराएं ।जिससे समय रहते उसका निराकरण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा है इसके अतिरिक्त यह सूचना उप जिलाधिकारी ,खंड विकास अधिकारी , अधिशासी अधिकारी को भी दी जा सकती है।

विज्ञापन बॉक्स