बांगरमऊ के उप जिलाअधिकारी अक्षत वर्मा व क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने  देर शाम बांगरमऊ व गंजमुरादाबाद की सीमाओं का निरीक्षण किया

Listen to this article

बांगरमऊ के उप जिलाअधिकारी अक्षत वर्मा व क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने  देर शाम बांगरमऊ व गंजमुरादाबाद की सीमाओं का निरीक्षण किया

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

बांगरमऊ, उन्नाव।
बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी नें सोमवार को जिले की सीमा से मिलने वाले नानामऊ पुल और अन्य सीमाओं पर जाकर निरीक्षण किया और वहां लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसी के साथ दोनों अधिकारियों ने विभिन्न चौराहों और अन्य स्थानों पर लगे पुलिसकर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
बताते चलें कि प्रशासन ने लाकडाउन के तीसरे चरण में सीमाओं पर निगरानी बढ़ाते हुए बिना पास किसी भी व्यक्ति को एक सीमा से दूसरे सीमा में किसी भी कीमत पर न घुसने देने के लिए निर्देशों को कढ़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गये हैं। जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि यदि कोई विशेष परिस्थिति वश या पास धारक आवागमन करता है तो ऐसे प्रत्येक आने जाने वाले की विशेष जांच की जाये। इसी कड़ी में बांगरमऊ के उप जिलाअधिकारी अक्षत वर्मा व क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने सोमवार को देर शाम बांगरमऊ व गंजमुरादाबाद की सीमाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने बांगरमऊ नगर के सीज की गई गलियों और रास्तों तथा ग्राम ब्योली इस्लामाबाद में सीज किए गए क्षेत्रों में लगाए गए बैरियर और उन पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों के कार्यों का भी निरीक्षण किया और उन्हें भी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के बैरियर नाका एवं चौराहे पर लगे पुलिसकर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश लॉकडाउन पार्ट 3 के परिपालन हेतु दिए और साथ ही बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर बनाए रखने के लिए भी कहा। हालांकि सोमवार को इन अधिकारियों को कुछ राहत जरूर मिली जब ब्योली इस्लामाबाद में मिले करो ना पॉजिटिव व्यक्ति की पत्नी और बच्चे सहित 7 ससुराल के लोगों का सैंपल नेगेटिव आने की रिपोर्ट की जानकारी हुई ।हालांकि नगर पालिका परिषद बांगरमऊ की ओर से एहतियात के तौर पर सैनिटाइजर का भी काम कराया जाता रहा। सीज किये गए क्षेत्र के किसी भी ब्यक्ति को खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति डोर टू डोर करवाते हुए किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है ।बांगरमऊ कोतवाली पुलिस प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त रह कर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।

विज्ञापन बॉक्स