जिलाधिकारी ने टीम 11की बैठक कर लाकडाउन के तीसरे चरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Listen to this article

 

जिलाधिकारी ने टीम 11की बैठक कर लाकडाउन के तीसरे चरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए

बैठक के बाद जनपद में कुछ जगहों का भ्रमण कर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन के सभागार में टीम 11 के साथ बैठक करते हुए लाकडाउन के तीसरे चरण के बारे में चर्चा की और उसके परिपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए । बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद प्रदेश में अरेंज जोन में चिन्हित है। जिसके तहत कुछ आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर पूर्व की भांति लाकड़ाउन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के तहत सभी को कार्य करते हुए वर्तमान समय में गैर प्रदेशों से आ रहे गृह जनपद के लोगों पर विशेष नजर रखनें के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गैर प्रांतों से आ रहे लोगों से संक्रमण फैलने के खतरे से बचाने के लिए उन्हें चिन्हित किए गए अस्थाई आश्रय स्थलों पर रोका जाए ।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कुछ लोग बिना किसी प्रशासनिक सूचना के चोरी छुपे भी अपने घरों पर आ सकते हैं इसके लिए ग्राम और नगर स्तर पर बनाई गई समितियों के माध्यम से जानकारी जुटाकर ऐसे लोगों को एहतियात के तौर पर सेनीटाइज कराने की व्यवस्था अवश्य की जाए। बैठक के बाद जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने
थाना कोतवाली सदर क्षेत्रातंर्गत स्थित अन्नपूर्णा धाम कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा साफ सफाई को चेक कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लॉकडाउन के तीसरे चरण में अनुमन्य शराब बिक्री के दौरान खरीदारों द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जाने की सूचना पर खुद विभिन्न शराब ठेकों बियर शॉप को चेक किया तथा सोशल डिस्टेन्शिंग का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने तीसरे चरण में दी गई यादों की जानकारी से पत्रकारों को रूबरू कराते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की एक कल दुकानों को छोड़कर जनपद के किसी भी नगर क्षेत्र में दुकाने आज खोलने के लिए कोई आदेश नहीं है उन्होंने कहा कि जरूरी गतिविधियां संचालन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों की एकल परचून इलेक्ट्रीशियन मोबाइल फोन रिपेयर आदि दुकानों को छोड़कर लाकिया डाउन पूर्व की तरह रहेगा। बैठक के बाद जिलाधिकारी
नें जनपद में आगे की व्यवस्था से पत्रकारों को अवगत कराया।