मुख्यमंत्री ने टीम 11 के की बैठक में दिशा निर्देश देते हुये कहा है कि कोरोना को हराने के लिए हर स्तर पर बेहतर कार्य करने की आवश्यकता।

Listen to this article

 

मुख्यमंत्री ने टीम 11 के की बैठक में दिशा निर्देश देते हुये कहा है कि कोरोना को हराने के लिए हर स्तर पर बेहतर कार्य करने की आवश्यकता

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज team11 की बैठक आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के लिए स्थापित क्वारंटीन सेन्टर, आश्रय स्थलों तथा कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं में जिलाधिकारी को सहयोग करने के लिए 75 जनपदों में आईएएस तथा वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को भेजा जाए।
भारत सरकार की एडवायजरी के अनुरूप सुरक्षा के सभी मानक अपनाते हुए उद्योग धन्धों को शुरू कराया जाए
कम्युनिटी किचन पहले से ही जियो टैग, इसी क्रम में क्वारंटीन सेन्टर को भी जियो टैग किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हाॅट स्पाॅट में रहने वाले कर्मी अपने कार्य स्थल पर न आयें, लोग अनिवार्य रूप से मास्क अथवा फेस कवर आदि पहन कर ही बाहर निकलें।
बच्चों के टीकाकरण कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए, यह भी ध्यान रखा जाए कि इस कार्य से जुड़ा पैरामेडिकल स्टाफ मास्क, ग्लव्स व सेनिटाइजर का उपयोग करे सभी वेंटीलेटर फंक्शनल रखे जाएं।
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के माध्यम से ग्राम प्रधानों तथा पार्षदों से संवाद स्थापित कर निगरानी समितियों के द्वारा यह सुनिश्चित कराएं कि किसी भी बाहरी व्यक्ति के चोरी-छिपे उनके क्षेत्र में आने पर वे प्रशासन को सूचित करें।
कोविड-19 से प्रभावित आर्थिक गतिविधियां के दृष्टिगत राजस्व वृद्धि के वैकल्पिक स्रोत चिन्हित करने के लिए कार्ययोजना बनायी जाए।
राशन कार्ड की नेशनल पोर्टेबिलिटी योजना से अधिकाधिक लोगों को जागरुक कर उन्हें लाभान्वित किया जाए।
प्रवासी कामगारों तथा श्रमिकों को एक जनपद-एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा दुग्ध समितियों से जोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री की बैठक के बाद प्रदेश सरकार की ओर से पत्रकार वार्ता करते हुए अपर मुख्य सचिव ग्रह
अवनीश अवस्थी एक बयान में कहा कि वापस आ रहे श्रमिकों की निगरानी के लिए हर जिले में सीनियर अधिकारी भेजे जाएंगे।
50 हज़ार से ज्यादा छात्र और श्रमिक यूपी लौटे हैं।,18-20 ट्रेन हर दिन यूपी लाने का निर्णय लिया गया है।महाराष्ट्र से 6 ट्रेन, कर्नाटक से एक ट्रेन, केरल से एक ट्रेन, सभी राज्यों को पत्र लिखकर ट्रेन से भेजने को कहा गया है। प्रदेश के जिलाधिकारियों को आदेश दिये गए हैं,प्रतिदिन क़वारन्टीन सेंटर आदि का दौरा करें।रेड ज़ोन वाले जिलों में वरिष्ठ अधिकारी निगरानी जारी रखें।
जिलाधिकारी सुनिश्चित करें,जिलों में उद्योगों को चलाने में कोई समस्या न आये।राजस्व वृद्धि, प्रवासी मजदूरों के लिये कार्य योजना बनाई जा रही है।
महाराष्ट्र के राशनकार्ड पर UP में राशन दिया गया, गोवा और कर्नाटक में UP के दो लोगों को राशन मिला,यह बड़ी उपलब्धि है।
ट्रेन का किराया श्रमिक दे रहें हैं । प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने संक्रमण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि सक्रिय मामले-1939, कुल ठीक-758,कुल मामले-2742 ।

विज्ञापन बॉक्स