कंटेन्मेंट जोन 3 बिहार क्षेत्र में होमडिलीवरी के लिए मेडिकल स्टोरों को औषधि निरीक्षक ने किया नामित

Listen to this article

 

कंटेन्मेंट जोन 3 बिहार क्षेत्र में होमडिलीवरी के लिए मेडिकल स्टोरों को औषधि निरीक्षक ने किया नामित

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव

जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के गाँव घीना खेड़ा में गैर प्रान्त से आये व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने एक किलोमीटर त्रिज्या लेकर गाँव को सीलकर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा गाँव में जरूरी सामान और दवाओं की पूर्ति के लिए होमडिलीवरी व्यवस्था लागू कर दी है। इसी के चलते जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में औषधि निरीक्षक कुमार संतोषी ने कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय मेडिकल स्टोर संचालकों को उपजिलाधिकारी के माध्यम से पास निर्गत करा कर होमडिलीवरी करने के निर्देश जारी किए। होमडिलीवरी के लिए जिन दुकानदारों को शामिल किया गया है उसमें सिंह मेडिकल स्टोर पाटन 9452515252, मिश्रा मेडिकल स्टोर पाटन 9451376365, मुनीश मेडिकल स्टोर मोहकमगंज 8756944426, मां वैष्णो मेडिकल स्टोर पाटन 7376808000 शामिल हैं। औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने बिहार और पाटन क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता की जांच की और क्षेत्रीय दुकानदारों को आरोग्य सेतु ऐप के विषय में जानकारी दी और उसे डाउनलोड करने के निर्देश दिए, और साथ ही संचालकों को दुकान पर आने वाले ग्राहकों को इस ऐप को डाउनलोड करने के विषय में जागरूक करने की अपील भी की। औषधि निरीक्षक ने जिन मेडिकल स्टोरों को कंटेन्मेंट क्षेत्र में होम डिलीवरी के लिए निर्देशित किया है। उनके संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं, कि कंटेनमेंट क्षेत्र में किसी भी तरह की दवा की आपूर्ति बाधित ना हो पाए यदि किसी प्रकार की दवा क्षेत्र में नहीं मिल पाती है, जो कंटेन्मेंट क्षेत्र के किसी मरीज को अत्यंत आवश्यक है। उसके लिए क्षेत्रीय मेडिकल स्टोरों द्वारा सीधे जिले पर संपर्क किया जा सकता है। यदि वहां से कोई मदद नहीं मिलती है तो मेडिकल स्टोर संचालक सीधा औषधि निरीक्षक से बात करके कर सकता है।कंटेनमेंट क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को दवा की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस संबंध में औषधि निरीक्षक अजय कुमार सन्तोषी ने बताया कि कंटेन्मेंट जोन 3 में 4 मेडिकल स्टोरों को होमडिलीवरी के लिए उनके पास उपजिलाधिकारी बीघापुर द्वारा जारी करा दिए गए हैं। जनपद में किसी भी तरीके की दवा की कमी होने नहीं दी जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स