यूपी: शराब बिक्री को लेकर आज रविवार को हो सकता है बड़ा फैसला, कुछ जिलों में सशर्त मिल सकती है अनुमति

Listen to this article

 

यूपी: शराब बिक्री को लेकर आज रविवार को हो सकता है बड़ा फैसला, कुछ जिलों में सशर्त मिल सकती है अनुमति

आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री को लेकर CM योगी द्वारा कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ

प्रदेश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए बीते 22 मार्च से बेहद सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। इस दौरान दवा, दूध और राशन जैसी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानों के साथ शराब के ठेके भी बंद हैं। लाॉकडाउन को एक बार फिर 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।प्रदेश में राजस्‍व के नुकसान को देखते हुए जल्‍द ही शराब की दुकानों को खोला जा सकता है और बिक्री शुरू की जा सकती है.
आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और कोविड-19 से बचाव के तरीकों को अपनाते हुए शराब की बिक्री शुरू किए जाने की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।हालांकि, उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू होने या न होने का फैसला 3 मई रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया जा सकता है।

*फिलहाल शराब बिक्री पर रोक*

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर. भूसरेड्डी बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में लागू लॉकडाउन के दौरान फिलहाल शराब बिक्री पर पूर्णतया सख्ती के साथ रोक लगाई गई है। लाॉकडाउन को अब आगामी 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।फिलहाल लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।हांलाकि, प्रदेश में बीते 14 अप्रैल को ही शराब उत्पादन शुरू कर दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी, क्योंकि प्रदेश में एक लंबे समय से लागू लॉकडाउन में शराब की दुकानों को बंद कर दिये जाने से एक बड़े स्तर पर सरकारी राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज रविवार को एक अहम बैठक की जायेगी। इस बैठक के बाद ही सीएम योगी द्वारा प्रदेश में शराब बिक्री को लेकर आज कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है।