तीसरे लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए योगी सरकार ने दिए बॉर्डर सील रखने के आदेश

Listen to this article

तीसरे लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए योगी सरकार ने दिए बॉर्डर सील रखने के आदेश

 

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सरकारी आवास पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्साधिकारियों को चर्चा की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन 3.0 को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन को सफल बनाना बेहद जरूरी है. साथी ही बॉर्डर इलाकों को सील करने के आदेश भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए.

इस दौरान सीएम ने सभी अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में मंडियों के संचालन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मंडियां स्क्रीनिंग के साथ सुबह से शाम खोली जाएं. ताकि अज्यादा भीड़ न पहुंचे. राशन, किराना, दवा की दुकानों पर अधिक भीड़ न लगे, इसके लिए सीएम ने अगल से निर्देश जारी किया है.
दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को 14 दिनों तक क्वॉरंटीन के आदेश
कोरोना वायरस संक्रमण कम्यूनिटी स्तर पर न फैले इसके लिए सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की भलीभांति जांच का आदेश दिया है. जांच में कोरोना संक्रमित मिलने वाले मजदूरों को 14 दिन होम क्वॉरंटीन में भेजने का भी निर्देश दिया है. क्वॉरंटीन किये किये मजदूरों को खाने की दिक्कत न हो इसके लिए भोजन की पैकेट भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

शेल्टर होम में रहने वालों को जरूरी सुविधाएं
शेल्टर होम्स में साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन, कम्युनिटी किचन की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है. लोगों को गर्मी न लगे इसके लिए इन जगहों पर पंखे इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था की करने का आदेश दिया गया है. साथ ही क्वॉरंटीन सेंटर्स को फॉगिंग सेनेटाइजेशन का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा गांव निगरानी कमेटी भी बनाने का आदेश दिया गया है.

कोरोना के अलावा मरीजों को L-3 अस्पतालों में रखने के आदेश
जनपद में मरीजों का इलाज हो सके इसके लिए उन्होंने सभी जनपद में एक ही जगह पर 100 बेड क्षमता वाला एल-1 अस्पताल तैयार करने का भी आदेश दिया है. साथ ही बुजुर्गों, बीमार लोगों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को कोरोना होने की दशा में सीधे एल-3 अस्पताल में रखने के आदेश दिया गया है.
बॉर्डर सील रखने के आदेश

कोरोना वायरस से इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मीटिंग करने का भी आदेश दिया गया है. इसके लिए राज्यों के बीच आवागमन न हो इसके लिए बॉर्डर इलाकों को सील करने का निर्देश दिया गया है.
प्रदेश में निर्माण कार्यों को चालू करने के आदेश
बैठक के दौरान सीएम ने राज्य में सीमेंट, सरिया और गिट्टी और बालू की दुकानों को भी खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत कार्य शुरू करवाने का भी आदेश दिया गया है.
श्रमिकों, रिक्शा चालकों के लिए कई तरह की योजनाएं
प्रदेश में श्रमिकों, कोटेदारों, रेहड़ी, खोमचा, रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों, निर्माण श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं, जिसके तहत उन्हें खाद्यान्न एवं भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध कराया गया. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके जनपदों में सभी को खाद्यान्न मिले. उन्होंने खाद्यान्न वितरण की लगातार मॉनीटरिंग भी करने का आदेश दिया है.

किसी तरह की धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं
लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां मान्य नहीं होंगी. इसके लिए धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित किया जाए. उन्होंने प्रदेश में मौजूद अन्य राज्यों के लोगों को घर भेजने की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. प्रदेश में मौजूद दूसरे राज्यों के नवोदय विद्यालय के बच्चों को उनके गंतव्य तक भिजवाने की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व  रेणुका कुमार, पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी, आईआईडीसी आलोक टण्डन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे सहित अन्य लोग मौजूद थे.

विज्ञापन बॉक्स