उत्तर प्रदेश सरकार के अपर प्रमुख सचिव ग्रह एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य नें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज शनिवार के सरकार के निर्देशों से पत्रकारों को अवगत कराया। कान्फ्रेंस में सूचना निदेशक शिशिर भी मौजूद रहे

Listen to this article

 

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर प्रमुख सचिव ग्रह एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य नें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज शनिवार के सरकार के निर्देशों से पत्रकारों को अवगत कराया। कान्फ्रेंस में सूचना निदेशक शिशिर भी मौजूद रहे

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व प्रमुख सचिव स्वास्थ अमित मोहन सूचना निदेशक शिशिर …
अपर गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नासिक से आज पहली ट्रेन चली है जिससे 845 मजदूर लाये जा रहें हैं।
प्रदेश में वापस आने वाले सभी मजदूरों का विवरण लेकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।20 जनपदों में एक भी वेंटिलेटर नहीं है,वहां 3 दिनों में वेंटिलेटर खरीदे जायेंगे।कमन्युटी किचेन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक को सुदृढ किया जायेगा।रिटेल की मंडियों को देर तक खोला जायगा।जिससे अधिक भीड़ न हो।रीटेल की मंडियों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोला जाए। वहां नियमित रूप से सैनिटाइजेशन हो
श्री अवस्थी ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा-188 के तहत 35,174 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो अंतिम संस्कार के लिए भी उचित सहायता राशि दी जाए। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने प्रेंस कांफ्रेंस में बताया कि
64 जिलों से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
इसमें से 6 जिले ऐसे हैं जिसमें कोई भी सक्रिय मामला अब नहीं है।कुल सक्रिय मामले प्रदेश में 1756 हैं। डिस्चार्ज हुए मरीज 656 हैं।यूपी में 43 लोगों की अब तक मौत हुई है।

कुल मामलों की संख्या 2455 हो गई है।प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य के अनुसार
प्रदेश में आज शनिवार शाम तक 24 घण्टे में कोरोना संक्रमित मरीजो में जबरदस्त बढोत्तरी हुई है।आज कुल नये मामले-159 आए
कुल मामले-2487
कुल मौतें-43
कुल ठीक-698
कुल सक्रिय मामले-1746 हैं।

विज्ञापन बॉक्स