18 ट्रेनी आईएएस अफसरों को जिलों में मिली तैनाती18 प्रशिक्षु आईएएस को ट्रेनिंग के लिए जिलों में भेजा गया

Listen to this article

 

18 ट्रेनी आईएएस अफसरों को जिलों में मिली तैनाती18 प्रशिक्षु आईएएस को ट्रेनिंग के लिए जिलों में भेजा गया

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश सरकार की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आईएएस अफसरों को जिलों में तैनाती दी गई है। जिलों में रहकर इनको वरिष्ठ आईएएस अफसर के संरक्षण में प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा गया है ।इनमें दिव्यांशु पटेल को बाराबंकी, जुनैद अहमद बरेली, गुंजन द्विवेदी बुलंदशहर, दीक्षा जैन मथुरा, अनुराज जैन गोरखपुर, हिमांशु नागपाल सहारनपुर, सौम्या गुरुरानी मेरठ, अंकुर कौशिक आगरा, अमृतपाल कौर मुजफ्फरनगर, लक्ष्मी एन हरदोई, सूरज पटेल बहराइच, मनीष मीना वाराणसी, पूजा यादव कानपुर, अमित काले आगरा, प्रशांत नागर अयोध्या, सुमित यादव देवरिया, प्रणता ऐश्वर्या लखनऊ, सान्या छाबरा बुलंदशहर में तैनात की गई हैं। उधर संघ लोक सेवा आयोग से नव चयनित अफसरों को मिली तैनात
लोक सेवा आयोग से 2017 में चयनित अफसरों को भी जिलों में उप जिला अधिकारियों के रूप में तैनात किया गया है जिनमें
अमित शुक्ला- एसडीएम- मिर्जापुर बनाए गए हैं।
अनुपम मिश्रा को एसडीएम- सीतापुर बनाया गया है।
मीनाक्षी पांडे को एसडीएम- वाराणसी,शत्रुघ्न पाठक, एसडीएम- गोंडा,निधि रोडवाल, एसडीएम- रामपुर ,
बुशरा बानो, एसडीएम- फिरोजाबाद बनाई गई हैं।
गोविंद मौर्य, एसडीएम- लखनऊ बनाए गए हैं और
अनुराग प्रसाद,को एसडीएम- जौनपुर बनाया है।दिव्या ओझा, एसडीएम- रायबरेली,अनुपम कुमार मिश्रा, एसडीएम- बस्ती ,
अंकित शुक्ला, एसडीएम- उन्नाव बनाए गए हैं।
बरखा सिंह, एसडीएम- शाहजहांपुर बनाई गईं,
महिपाल सिंह, एसडीएम- बदायूं बनाए गए,
योगेश कुमार गौड़, एसडीएम- पीलीभीत बनाए गए-दीपक कुमार पाल, एसडीएम- कानपुर बनाए गए-रेनू, एसडीएम- लखीमपुर बनाई गईं-
जगमोहन गुप्ता, एसडीएम- मुरादाबाद,अभिनव कनौजिया को एसडीएम- बिजनौर बनाया गया। और
कंचन, एसडीएम- प्रयागराज बनाई गईं हैं।

विज्ञापन बॉक्स