10 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद पकड़ा गया तेंदुआ किसान पथ के पाइप लाइन में छिपे बैठे तेंदुए को पकड़ा गया

Listen to this article

10 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद पकड़ा गया तेंदुआ किसान पथ के पाइप लाइन में छिपे बैठे तेंदुए को पकड़ा गया

वन विभाग द्वारा शुक्रवार को देर रात लगाए गए जाल में ट्रैप हुआ तेंदुआ

सुबह वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर ऑपेरशन किया पूर

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ
लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में पिछले ढाई माह से एक तेंदुआ विचरण कर रहा था जिसको लेकर आस-पास के गांव सहित लखनऊ में लोगों में काफी दहशत व्याप्त थी उसको पकड़ने के लिए शुक्रवार की रात भर इलाके में डीएफओ, ज़ू निदेशक, रेंज अफसर मोहनलालगंज ने किया था कैम्प किए रहे ।इनके साथ ही पुलिस अफसरों ने भी स्थानीय फ़ोर्स के साथ डीसीपी साउथ रईस अख्तर, एसीपी मोहनलालगंज संजीव सिन्हा, एसएचओ गोसाईंगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाह, एसएचओ शुशांत गोल्फ सिटी अजय सिंह भी मौजूद रहे।रात से लेकर भोर सुबह तक गोसाईंगंज और शुशांत गोल्फ की पुलिस ने इलाके में कई जगह घेराबंदी की थी थी। तब कहीं सुबह जाल में ट्रैप हुआ ।तेंदुआ शुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र के नूरपुर बेहटा गाव से सटे किसान पथ के नीचे लगे पाइप लाइन से पकड़ा जा सका।

विज्ञापन बॉक्स