हाथ जोड़कर दरोगा ने दो दोपहिया सवारों से कहा चौकी की लाइट काट दो लेकिन हेलमेट और लॉक डाउन का करो पालन

Listen to this article

 

हाथ जोड़कर दरोगा ने दो दोपहिया सवारों से कहा चौकी की लाइट काट दो लेकिन हेलमेट और लॉक डाउन का करो पालन

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ
शुक्रवार को लखनऊ के रूमी गेट पर लॉक डाउन के मद्देनजर लगे बैरियर पर दो दोपहिया पर सवार युवकों को पुलिस नें रोक कर पास चेक करने के लिए कहा तो युवक भड़क कर
चौकी की लाईट काटने की खुले आम पुलिस वालों को धमकी दी। बिना हेलमेट लगाए दुपहिया सवार दोनों युवक ने पुलिस पर बारबार पास देखने का आरोप लगाया और चौकी की बिजली काटने और धरना देने की धमकी भी दे डाली।
जबकि पुलिस का कहना था कि जो भी यहां से जितनी बार जायगा पास देखा जायेगा और यही आदेश है।
वही मौके पर मौजूद एक दरोगा ने खुद दोनों युवकों के आगे हाथ जोड़कर उनसे पास दिखाने और हेलमेट लगाने की अपील की।
दोनों युवकों ने खुद को बिजलीकर्मी बताया।

विज्ञापन बॉक्स