श्रमिक दिवस के अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,उ०प्र० के पदाधिकारियों ने कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संजीव पांडेय ,प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता मे विचार-विमर्श किया

Listen to this article

श्रमिक दिवस के अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,उ०प्र० के पदाधिकारियों ने कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संजीव पांडेय ,प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता मे विचार-विमर्श किया

 

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

आज 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,उ०प्र० के पदाधिकारियों ने कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संजीव पांडेय ,प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता मे विचार-विमर्श किया जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा महँगाई भत्ते को जून 2021 तक फ्रिज किये जाने के परिप्रेक्ष्य मे मा० प्रधानमंत्री जी,मा०वित्तमंत्री जी तथा भा०ज०पा०के राष्ट्रीय अध्यक्ष को महँगाई भत्ते को रोकने का आदेश वापस लेने का अनुरोध पत्र पुन:प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।उ०प्र० के यशस्वी मुख्यमंत्री जी को भी DA फ्रिज करने तथा अन्य छ: प्रकार के भत्ते रोके जाने के निर्णय को वापस लेने का अनुरोध पत्र पुन: प्रेषित किया जाय ।परिषद पदाधिकारियों का यह भी मत है कि इससे प्रदेश मे कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स जिसमें डाक्टर,नर्सेज,पैरामेडिकल कर्मी ,चिकित्सालय कर्मी ,सफ़ाई कर्मी ,पुलिस कर्मी ,विद्युत विभाग ,नगर निगम ,मेडिकल कालेज एवम् राज्य कर्मचारियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा/साथ ही असंगठित क्षेत्र मे कर्मचारियों के मनमानी ढंग से वेतन कटौती करने की खुली छूट मिल जायेगी।वर्तमान मे उ०प्र०का लाखों – लाख कर्मचारी प्रभावित हो रहा है।”DA एवं अन्य भत्तों के कटौती का आदेश वापस लिया जाय”। कांफ्रेंसिंग मे कर्मचारी नेता संजय मिश्रा “गुल्लू”, वी० के० राय, अम्बरीश अग्निहोत्री,शैलेन्द्र रावत,अजय पाण्डेय,उदयभान प्रताप सिंह ,सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ,वीर सिंह,राजेश्वर सिंह एवम् ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा आदि ने भाग लिया। नोट- आगामी बैठक लाकडाउन समाप्त होने के पश्चात निर्धारित कर रणनीति बनाई जायेगी

विज्ञापन बॉक्स