उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर ऑक्सीजन सप्लाई के टेंडर को किया गया निरस्त।

Listen to this article

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर ऑक्सीजन सप्लाई के टेंडर को किया गया निरस्त।

लखनऊः

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए आरोपित कंपनी के टेंडर में भाग लेने के मामले को गंभीरता से लिया है। राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए गए इस टेन्डर का संज्ञान लेते हुए उन्होंने तत्काल रिपोर्ट तलब की और निर्देश दिए इस टेंडर को तत्काल निरस्त किया जाए ।श्री मौर्य के निर्देश पजीवर इस टेन्डर को तत्काल निरस्त कर दिया गया है।

 

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस प्रकरण में कड़ी नाराजगी जाहिर की है तथा निर्माण निगम के संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने चेतावनी दी है ,कि इस तरह का कोई मामला भविष्य मे प्रकाश में आया, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स