अपर मुख्य सचिव गृह नें बयान जारी कर बुधवार की समीक्षा से पत्रकारों को अवगत कराते हुए कहा इस समय 1651 एक्टिव केस प्रदेश में है

Listen to this article

 

अपर मुख्य सचिव गृह नें बयान जारी कर बुधवार की समीक्षा से पत्रकारों को अवगत कराते हुए कहा इस समय 1651 एक्टिव केस प्रदेश में है

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ
अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी नें गुरुवार की समीक्षा स्थिति के बारे में जारी अपने बयान मे पत्रकारों को बताया कि इस समय
उत्तर प्रदेश में एक्टिव1651
केस है जबकि 39 लोगों की मृत्यु हुई है और 513 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
520 पूल टेस्टिंग हुई है, 14 पॉजिटिव आए हैं, टेस्ट हुए हैं 4795 सैंपल की टेस्टिंग हुई है 54 जनपदों में केवल एक्टिव संक्रमण है उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की ग्रोथ 5 से 6% की है यह देश में बहुत ही कम है ।स्वास्थ्य विभाग इसके लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहा है ।जहां नंबर ज्यादा है वहां ही स्वस्थ होकर सबसे ज्यादा लोगों को घर भेजने के लिए प्रयास कर रहे हैं गंभीर मरीजों को हायर फैसिलिटी में भेजें क्योंकि मुख्यमंत्री ने निर्देश दे दिए हैं ताकि उनका बेहतर इलाज किया जा सके और हम कई लोगों की जान बचा सकेंगे प्रदेश में सबसे कम मृत्यु दर हैं। श्री अवस्थी ने कहा कि एमपी से 3 हजार लोग लाये जाएंगे।एमपी से बसे आना शुरू हो गई है।दूसरे राज्यों में फंसे लोगो की सूची मांगी गई है।अगले चरण में गुजरात से लोग लाएंगे। जिनकी
बाॅर्डर पर स्वास्थ्य परीक्षण की पूरी तरह तैयारी है।
हर किसी का मेडिकल टेस्ट होना जरूरी है।स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही वापस लाया जायेगा।
2-3 दिनों में राजस्थान, उत्तराखंड में फंसे मजदूरो को वापस लायेंगे।
प्रदेश की सीमाओं पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।सीएम ने 10 लाख लोगो के लिये क्वारंटीन सेंटर बनाने के निर्देश दिये हैं औऱ क्वारंटीन सेंटर के लिये बड़े काॅलेजों का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश में लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की कड़ी कार्यवाही की गई है।
प्रदेश में आज तक कुल 7,24,774 वाहनों का चालान किया गया है।लॉकडाउन में अभी तक कुल 33,505 वाहन सीज किए गए और13 करोड़ 53 लाख 60,232 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया है।
धारा 188 के तहत 33,730 केस व ईसी एक्ट के तहत 567 केस पंजीकृत किए गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स