अज्ञात ट्रक नें एक बच्ची को रौंदा घटनास्थल पर ही हुई मौत,नाराज ग्रामीणों ने घटना स्थल पर लगाया जाम

Listen to this article

अज्ञात ट्रक नें एक बच्ची को रौंदा
घटनास्थल पर ही हुई मौत,नाराज ग्रामीणों ने घटना स्थल पर लगाया जाम

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

बांगरमऊ नगर के बाईपास ग्राम दुल्लापुरवा के पास अज्ञात ट्रक नें एक बच्ची को रौंद दिया ।जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना से नाराज हुए गांव के लोगों ने घटना स्थल पर ही जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी के आश्वासन पर जाम खुल सका ।इसके बाद पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बाईपास के निकट ग्राम दुल्लापुरवा निवासी सुनील कुमार की 10 वर्षीय पुत्री राशि उर्फ पिंकी गुरुवार को ग्राम दुल्लापुर के पास मार्ग पार रही थी अचानक तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और उसके ऊपर से ही रौंदता हुआ निकल गया ।जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । उक्त बालिका की मौत की जानकारी होते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई और नाराज गांव के लोगों ने रोड जाम कर मार्ग का आवागमन बाधित कर दिया। और मृतक बालिका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए

घटनास्थल पर गति अवरोधक बनवाने की मांग करने लगे ।इस बीच सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गांव वालों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया किन्तु गांव वालों ने पुलिस की एक भी नहीं सुनी और मृतक बालिका के शव को मौके से पुलिस को उठाने नहीं दिया। सूचना मिलने पर उप जिला अधिकारी अक्षत वर्मा ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर उनकी मांगो को पूरा कराने का आश्वासन दिया। उनके आश्वासन को पाकर गांव वाले राजी हो गए और ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक बालिका के शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय डॉक्टरी परीक्षण के के लिए भेज दिया।

विज्ञापन बॉक्स