डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने किया “पुलिस कोरोना सहायता इकाई” का गठन

Listen to this article

 

डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने किया “पुलिस कोरोना सहायता इकाई” का गठन

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ
पुलिसकर्मियों के कोरोना के चपेट में आने की स्थिति को देखते हुए “पुलिस कोरोना सहायता इकाई” हुआ गठन या गया है।
यह गठन कोरोना की रोकथाम में फ्रंट लाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए बनाई गई है इकाई।
इसे फ्रंट लाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को परामर्श और मार्गदर्शन के लिए गठित की गई इकाई-
अपर पुलिस अधीक्षक साधना सिंह होंगी इकाई की नोडल अधिकारी
पुलिसकर्मी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य और अन्य कठिनाइयों के विषय मे इकाई को जानकारी दे सकेंगे-
9454400544 नंबर पर फ्रंटलाइन पर कार्य कर रहे पुलिस कर्मी नोडल अधिकारी से कर सकेंगे बात-
पुलिस मुख्यालय, उत्तरप्रदेश ने पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान अब तक की गई कार्यवाही का विवरण किया जारी जिसके प्रदेश में आज तक कुल 705474 वाहनों का चालान किया गया-
लॉकडाउन में अभी तक कुल 33071 वाहन सीज किए गए-
13 करोड़ 18 लाख 79,832 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया-
धारा 188 के तहत 33,049 केस व ईसी एक्ट के तहत 566 केस पंजीकृत किए गए-

विज्ञापन बॉक्स