अपर मुख्य सचिव गृह एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य नें लोक भवन में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुधवार की स्थिति की जानकारी पत्रकारों को कराई ।सूचना निदेशक शिशिर भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मौजूद रहे

Listen to this article

अपर मुख्य सचिव गृह एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य नें लोक भवन में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुधवार की स्थिति की जानकारी पत्रकारों को कराई ।सूचना निदेशक शिशिर भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मौजूद रहे

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश में वर्तमान हालातों के संबंध में आज बुधवार तक की समीक्षा के बारे में एक प्रेस कान्फ्रेंस के बाद अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी नें बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री ने आज बुधवार को टीम 11 की बैठक की।बैठक में मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाकर 52000 बेड करने के निर्देश दिए।स्वास्थ्य विभाग में 17000 व चिकित्सा शिक्षा विभाग में 35000 बेड बढ़ाये जाएंगे। लेवल 1 में 30 हज़ार, लेवल 2 में 15 हज़ार, लेवल 3 के अस्पतालों में 7 हज़ार बेड बढ़ेंगे।कोविड अस्पतालों में पूरी तरह गाइडलाइन फॉलो करने के निर्देश के साथ
बाहर से आने वालों की पूल टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद नें अपने बयान में कहा कि प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज – 2115हैं।जिनमें एक्टिव मरीज की संख्या – 1602है। प्रदेश के 60 ज़िलों में संक्रमण है जबकि 7 ज़िलों में अभी कोई एक्टिव संक्रमित मरीज नही है। उन्होंने बताया कि 477 मरीज डिस्चार्ज चुके हैं और 36 लोगो की मौत हुई है।4071 सैंपल कल टेस्ट हुए है तथा 3799 सैंपल कलेक्ट हुए है।

 

विज्ञापन बॉक्स