कानपुर में कोरोना पॉजिटव के परिवार को आइसोलेशन के लिए लेने गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव….

Listen to this article

 

कानपुर में कोरोना पॉजिटव के परिवार को आइसोलेशन के लिए लेने गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव….

इलाके के लोगो ने किया मेडिकल टीम पर किया गया हमला...

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

कानपुर
महानगर कानपुर में बजरिया थाना क्षेत्र के नाला रोड में स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को कोरोना पॉजिटिव परिवार के सदस्यों को आइसोलेशन के लिये लेने गई थी जिसका लोगों ने विरोध किया और इसी बीच स्वास्थ्य टीम के साथ कहासुनी के साथ ही लोग इतनें उग्र हो गए कि स्वास्थ्य टीम पर पथराव शुरू कर दिया । घरों की छतों पर से भी पत्थर फेंके गए । घरों के बाहर सड़कों पर भीड़ एकत्र हो गई और उन लोगों ने इस कदर ईंटा पत्थर फेंकना शुरू कर दिया कि वहां मौजूद पुलिस टीम और चिकित्सकों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।

पथराव कर रहे लोगों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। जिस इलाके में स्वस्थ विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव के परिवार को आइसोलेशन के लिए लेने गयी थी ये इलाका पहले से ही हॉटस्पॉट है।
जब पुलिस पीएसी ने मोर्चा संभाला तो उपद्रव कर रहे लोग तितर-बितर हो गए और छुप गए ।पीएसी बल गस्त कर रहा है और संभावित लोगों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ भी कर रहा है। नगर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि कानपुर पुलिस को सख्त कदम उठाना चाहिए उनका कहना था कि ये लोग कानपुर का माहौल खराब करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।जहां एक तरफ़ डॉ,प्रसासन,पुलिस,मिडिया कर्मी दिन रात 1 कर लोगो की मदद कर रहे है वही
बतमीज व जाहिल लोग शहर का अमन चैन बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे है इन्हें शर्म आनी चाहिए। इन लोगों ने कहा कि या तो गली मत रही कि मेडिकल टीम पर पथराव के तुरंत बाद पुलिस और पी ए सी पहुँच गयी वरना कानपुर का माहौल पूरी तरह खराब हो जाता।पुलिस और पीएससी ने इलाके में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है।
इस संबंध में कानपुर डी आई जी/ यस यस पी अनन्त देव ने बताया कि इस मामले में
4 लोग गिरफ्तार किये गये है।
कई टीमें लगाई गई है।उपद्रियों पर NSA की कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि 15 / 20 लड़के नई उम्र के थे जिन्होंने एक दम से पत्थर चलाये।
मेडिकल टीम और पुलिस टीम पर हमले के मामले में मुख्यमंत्री योगी ने
हमलावरों को तत्काल चिन्हित कर किसी भी हमलावर को बख्शा न जाने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने दोषियों पर गैंगस्टर और NSA लगाए जाने आदेश दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ नें सख्त बयान जारी कर कहा कि हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’।
मुट्ठी भर लोग अव्यवस्था फैला रहे हैं।जान पर खेलकर
डॉक्टर और सुरक्षा कर्मी काम कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि‘कोरोना वॉरियर्स पर हमला व्यवस्था को चुनौती है।स्वास्थ्य कर्मी लगातार सेवा दे रहे हैं उनपर हमला अक्षम्य अपराध है।

विज्ञापन बॉक्स