डीएम ने उप कृषि निदेशक को दिए समस्त मंडियों को चालू कराने के निर्देश

Listen to this article

 

डीएम ने उप कृषि निदेशक को दिए समस्त मंडियों को चालू कराने के निर्देश

 

 

 

 

 

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

उन्नाव
नोवेल कोरोना वायरस नामक महामारी से निपटने के लिये जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, विशेष तौर पर होम डिलीवरी, आदि के बारे में नियमित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में बनाई गयी विभिन्न 11 समितियों के साथ बैठक की । बैठक में समस्त संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसका उद्देश्य लाॅकडाउन के दौरान आम जन मानस को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय से हो। जनपद में साफ-सफाई आदि की उचित व्यवस्था हो।
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी से कोरोना वायरस सम्बन्धी क्वारेंटाइन आदि की विस्तृत जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक, डॉ नंदकिशोर को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मंडिया समय से चालू हो जानी चाहिएं तथा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन पूरी तत्परता के साथ दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्त मंडियों के लिए किसानों का चिन्हांकन होना चाहिए। यह सुनिश्चित करायें कि खरीदारी के समय मंडियों में भीड़ एकत्रित न हो तथा एक-एक मीटर की त्रिज्या में ही खड़े रहने के लिए निर्देशित करें। इरिगेशन विभाग को समस्याओं का समाधान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नलकूप आदि की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये है कि आरोग्य सेतु नामक आधुनिक ऐप को अधिक से अधिक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के जिला पंचायत/क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित आम नागरिकों में आरोग्य सेतु नामक आधुनिक ऐप डाउनलोड करायें ताकि कोरोना वायरस के बचाव के सम्बन्ध में लोगों में जागरूकता आये। उन्होंने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जानवरों के लिए जरूरत की सामग्रियों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें,भूसा बैंक में भूसा आदि की व्यवस्था करा लें ताकि जानवरों को खाने-पीने की कोई परेशानी न आये। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा और चुनाव के समय में ही अधिकारियों की सच्ची परख होती है। तथा जो अधिकारी आपदा के समय में ज़िला प्रशासन के साथ एक जुट होकर पूरी मेहनत और लगन से कार्य करते हैं वास्तव में वही अधिकारी कहलाने योग्य हैं। अत: विषम परिस्थिति के लिए ही अधिकारियों कीड्यूटी लगाई गयी है,पूरी इछाशक्ति से काम करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, मुख्य विकास अधिकारी, डा० राजेश कुमार प्रजापति सहित अन्य उपस्थित रहे।उप कृषि निदेशक नंद किशोर ने बताया कि कल बुधवार से परियर क्षेत्र में एक बड़ी सब्जी मंडी की शुरुआत कराई जा रही है। जिससे जनपद में सब्जी की बिल्कुल कमी नही होने दी जायेगी।

विज्ञापन बॉक्स