मुख्यमंत्री ने टीम 11 की बैठक में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये

Listen to this article

 

मुख्यमंत्री ने टीम 11 की बैठक में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये

कोरोना संक्रमण की प्रत्येक चेन को तोड़ना है:
मुख्यमंत्री

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

 

लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम11 की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि
जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयांे, शेल्टर हामे व क्वारंटीन सन्ेटर का निरीक्षण करें।
सैम्पल लने े वालों को प्रोटोकाॅल के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

ग्रीन जोन तथा आरे ंजे जोन में अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियांे के लिए कार्य योजना बनायी जाए।
जनपद वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं।
प्रत्येक जनपद में 15,000 से 25,000 क्षमता के क्वारंटीन सेण्टर तथा आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जाडे ़ा जाए
प्रयागराज से वापस भेजे जा रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।
निराश्रित गोवश्ंा के लिए गोवश्ं ा आश्रय स्थलांे पर भूसा बैंक स्थापित किया जाए।
टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के दृष्टिगत वैश्विक स्तर पर टेक्नोलाॅजी प्राप्त करने पर विचार किया जाए।
बायो-मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश
3 मई, 2020 के पश्चात औद्याेि गक इकाइयों को किस प्रकार शुरु किया जाए, इसके लिए कार्य योजना तैयार की जाए।
मुख्यमंत्री की बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी ने एक बयान जारी कर कहा कि लाक डाउन का सख्ती से पालन के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है। और मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि हॉटस्पॉट एरिया के प्रत्येक घर को सेनेटाइज किया जाय।
प्रयागराज से 300 बसों से छात्रों को घर भेजा जा रहा है।आज मंगलवार को 50 बसों से छात्रों को घर भेजा गयाहै। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से जिन छात्रों को घर भेजा जा रहा, उन छात्रों का मेडिकल परीक्षण भी हो रहा है। छात्र होम क्वारन्टीन में हैं।छात्रों को कोरोना से बचाव के बारे में मुख्यमंत्री ने बात की है।वाराणसी, हापुड , अलीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने महिला समूह को मास्क बनाने के लिये जोडने के निर्देश दिये है। और प्रत्योक जनपद में 15 से 20 हजार लोगों के क्षमता के क्वारन्टीन सेंटर बनाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से सारे श्रमिक आ चुके हैं।L1, L2, L3 अस्पताल व क्वारंटाईन सेंटर का निरीक्षण करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये और पूल टेस्टिंग छमता बढाने के निर्देश दिये।
7,000 छोटी बड़ी इकाई में 1 लाख 33 हजार मजदूर काम कर रहे हैं।
निर्माण कार्य के लिये गिट्टी, ईंट, मोरंग आदि पर कोई रोक अब नहीं है।ऐक्सप्रेस वे कार्य शुरू हो गये हैं, 11 हजार श्रमिक कार्य कर रहे हैं।
श्री अवस्थी ने राजस्थान के कोटा से आए छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संवाद की जानकारी देते हुए बताया कि
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से होम क्वारेंटीन का पूरी तरह पालन करने कोविड संक्रमण से बचाव और जागरूकता को लेकर चर्चा की।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री नें
ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से भविष्य में पढ़ाई के विषय पर भी चर्चा की।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का अमित मोहन प्रसाद ने जारी अपने बयान मैं कहा है कि प्रदेश के 60 जनपदों से संक्रमण आए हैं ।इनमें से सात जनपदों में कोई एक्टिव इन्फेक्शन नहीं है।यूपी के 60 जिलों में 2043 कोरोना मरीज है।प्रदेश के 53 जनपदों में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 1612 है।
अभी तक 400 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं।यूपी में अब तक 31 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है।

विज्ञापन बॉक्स