सोमवार शाम तक प्रदेश में कोरोना पाजेटिव की संख्या बढ़कर 1986 हो गई ,केवल आज ही 113 पाजेटिव पाय गए।

Listen to this article

 

सोमवार शाम तक प्रदेश में कोरोना पाजेटिव की संख्या बढ़कर 1986 हो गई ,केवल आज ही 113 पाजेटिव पाय गए।

कानपुर में फूटा कोरोना बम अब तक का सबसे बड़ा धमाका

3 मदरसों के 53 बच्चे मिले पॉजिटिव,कानपुर मामले – 244

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश में लगातार कोरो ना का संकट बढ़ता ही जा रहा है ।प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में सोमवार को सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज पाए गए।जिससे प्रदेश में सोमवार की शाम तक मरीजों की संख्या बढ़कर 1986 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ विभाग द्वारा शाम को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के प्रमुख शहर कानपुर में 24 घंटे में 23 नए मरीज आए हैं। जिससे कानपुर में अबतक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 133 हो गई है। प्रदेश में आज की स्थिति नोएडा में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।नोएडा में अबतक 129 कोरोना पॉजिटिव हो गए।
फिरोजाबाद में 24 घंटे में 13 नए मरीज आने से अबतक 96 कोरोना पॉजिटिव संख्या हो गई है ।इसी तरह आगरा में आगरा में 9 नए केस, कुल 381 पॉजिटिव ,बुलंदशहर में 14 नए केस, कुल 52 पॉजिटिव लखनऊ में एक नया केस, कुल 195 मरीज,
श्रावस्ती में एक नया केस,कुल 6 मरीज अब तक हुए हैं।झांसी, गोरखपुर में 1-1 नया कोरोना केस सामने आया है इसी तरह उन्नाव में 1 कोरोना केस, और मिलने से कुल 2 मरीज हो गए।
पीलीभीत में 1 कोरोना केस, कुल 3 मरीज,मेरठ में 4 नए केस, कुल 93 मरीज,

हापुड़ में 1 नया मरीज, कुल 26 केस ,औरैया में 3 नए मरीज, कुल 13 केस ,संभल में एक नया केस, कुल 14 मरीज ,जालौन में 1 नया केस, कुल 2 मरीज बिजनौर में 1 नया केस, कुल 30 मरीज हो गए हैं।
उधर कानपुर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा धमाका सोमवार को हुआ है।
कोरोना संक्रमण में उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों को पछाड़कर आगरा के बाद नंबर दो पर कानपुर पहुंच गया है। कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला ने बताया की हॉटस्पॉट इलाको में बने मदरसों में पढने वाले 90 में से 40 बच्चे कोरोना संदिग्ध मिले। तीन अलग-अलग मदरसों से 53 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 36 बच्चे अनवरगंज के कुली बाजार वाले इलाके के हैं। इन सभी बच्चों की उम्र 10 से 20 साल के बीच की है। बताया जाता है कि
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद जमाती शहर की विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में ठहरे थे। ये जमाती मदरसों में दीनी तालीम देने के लिए जाते थे। मरकज के जमातियों के संक्रमित होने के बाद कानपुर में भी जमाती पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उनके सम्पर्क मे रहने वाले लोगों की जांच की गई। इनमें बड़े पैमाने पर मदरसा छात्रों में कोराना संक्रमण पाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बयान को जब चैनलों ने अपनी सुर्खियां बनाया तो मुख्य

 

चिकित्सा अधिकारी नगर ने उनके बयान का खंडन करते हुए बताया कि मदरसों में कोई जांच नहीं हुई है।

विज्ञापन बॉक्स