जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के डाक्टरों की इस बात के लिए तारीफ़ की कि उनके अथक प्रयास से अब तक 32 लोग कोरोना निगेटिव होकर घर जा चुके

Listen to this article

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के डाक्टरों की इस बात के लिए तारीफ़ की कि उनके अथक प्रयास से अब तक 32 लोग कोरोना निगेटिव होकर घर जा चुके

,

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

लखनऊ, तहसील बख्शी का तालाब अन्तर्गत स्थित रामसागर मिश्र सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय ( L-1 hospital) का निरीक्षण किया गया , मौके जिलाधिकारी लखनऊ भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय के अधीक्षक तथा इलाज में लगे डाक्टरों की टीम से बातचीत की गई , उन्होंने

चिकित्सालय के डाक्टरों की इस बात के लिए तारीफ़ की कि उनके अथक प्रयास से अब तक 32 लोग कोरोना निगेटिव होकर घर जा चुके हैं। चिकित्सालय में पी.पी.ई.किट की उपलब्धता व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा आश्वस्त किया कि आवश्यक सुविधाओं की किसी प्रकार की कमी नहीं होने पायेगी

। नोडल अधिकारी तथा जिलाधिकारी  द्वारा होटल रेवांता तथा होटल रैडिशन ब्लू का निरीक्षण भी किया जहां पर इलाज में लगे डाक्टरों व मेडिकल टीम रह रही है। महोदय द्वारा वहां पर रह रहे लोगों से बातचीत की गई तथा वहां पर खाने की व्यवस्था तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए ।

विज्ञापन बॉक्स