कोरोना का केंद्र बने आगरा से अच्छी खबर, संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Listen to this article

कोरोना का केंद्र बने आगरा से अच्छी खबर, संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म

महिला का एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. महिला को लेबर पेन शुरू हुआ तो मेडिकल कॉलेज की 3 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने पीपीई किट पहनकर महिला की सफल डिलीवरी कराई. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

कोरोना पीड़ित महिला ने दिया बच्चे को जन्म
  • बुखार की शिकायत के बाद महिला को कराया गया था भर्ती
  • 3 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने पीपीई किट पहनकर कराई डिलीवरी

उत्तर प्रदेश के आगरा में महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है. कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. कोरोना पीड़ित गर्भवती महिला को बुखार आने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में में भर्ती कराया गया था. जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

महिला का एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. महिला को लेबर पेन शुरू हुआ तो मेडिकल कॉलेज की 3 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने पीपीई किट पहनकर महिला की सफल डिलीवरी कराई. महिला ने शनिवार को स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

बच्चे के जन्म के बाद उसको महिला की रिश्तेदार के हाथों में सौंप दिया गया. उसका दो दिन बाद कोरोना टेस्ट होगा. हालांकि, यह माना जाता है कि गर्भ में बच्चा कोरोना संक्रमित नहीं होता है. महिला की डिलीवरी के बाद मेडिकल कॉलेज में उत्साह का माहौल नजर आया. चिकित्सकों की टीम ने हाल ही में दो और कोरोना पीड़ित महिला की डिलीवरी करवाई थी. इस टीम के हाथों से यह तीसरी डिलीवरी हुई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगरा कोरोना का केंद्र बना हुआ है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1800 से ज्यादा मामले हैं, वहीं अकेले आगरा में ही 350 से ज्यादा मरीज हैं. आगरा कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शीर्ष पर है.

 

विज्ञापन बॉक्स