केजीएमयू के डॉक्टर के साथ हुई लूट का खुलासा शातिर लुटेरे यश ठाकुर ने साथी के साथ दिया था लूट की वारदात को अंजाम डॉक्टर वीके सिंह की लूटी हुई कार भी बदमाशों के पास से हुई बरामद

Listen to this article

 

केजीएमयू के डॉक्टर के साथ हुई लूट का खुलासा शातिर लुटेरे यश ठाकुर ने साथी के साथ दिया था लूट की वारदात को अंजाम डॉक्टर वीके सिंह की लूटी हुई कार भी बदमाशों के पास से हुई बरामद

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
लखनऊ के केजीएमयू के डॉक्टर वी के सिंह के साथ गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में 20 अप्रैल को लूट की घटना हुई थी ।लूट के दौरान चलाई गई गोली डॉक्टर की कमर में लगी थी और वह घायल हो गए थे ।लुटेरे उनकी कार सहित अन्य वस्तुएं लूट ले गए थे।उक्त लूट की घटना शहर के शातिर लुटेरे यश ठाकुर ने साथी के साथ मिलकर दिया था।

एसीपी कृष्णा नगर दीपक सिंह की टीम ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी में एक वरिष्ठ PCS अफसर क़ा बेटा बताया जा रहा है ।बताते हैं कि लखनऊ में तैनात वरिष्ठ PCS अफसर ADM का बेटा निकला और वह शातिर लुटेरा है।डॉक्टर से लूट करने वाले लुटेरे का नाम यशार्थ उर्फ यश ठाकुर है । और उसके ADM पिता वक्फ बोर्ड में तैनात है।यश ठाकुर के साथ उसका दूसरा साथी आयुष रावत भी गिरफ्तार हुआ है। इन लुटेरों से पुलिस ने डॉक्टर से लूटी गई कार भी बरामद कर ली है ।इसके अलावा अब पुलिस उनके द्वारा प्रयोग किए गए शस्त्र और अन्य सामग्रियां बरामद करने के लिए कार्यवाही में लगी हुई है।

विज्ञापन बॉक्स