जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने  कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ साथ टीम 11 के अधिकारियों के साथ बैठक की

Listen to this article

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने  कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ साथ टीम 11 के अधिकारियों के साथ बैठक की

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नें लाकडाउन की जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और सीमा पर लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इन अधिकारियों ने जरूरतमंद लोगों की सहायता भी की तथा लोगों से लाकडाउन का पालन करने की अपील की साथ ही स्पष्ट किया कि हॉट स्पॉट एरिया समेत जनपद के सभी इलाको में पूर्व की भांति लॉक डाउन का पालन होगा।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार आज जनपद स्त्री कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ साथ टीम 11 के अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि पूर्व की भांति लाकडाउन परिपालन होता रहेगा। उन्होंने दुकान खोले जाने वाली केंद्र सरकार की गाइड लाइन पर राज्य सरकार की गाइड लाइन आने के बाद ही आगे की कार्यवाही पर अमल होने की बात कही और कहा तब तक पूर्ण रूप से बंद लागू रहेगा। कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि रामनगर शुक्लागंज की बुजुर्ग महिला निरिजा सिंह क्षेत्र में सिलाई का काम करके अपना जीवन यापन करती है लॉक डाउन के चलते सिलाई का काम बंद होने के कारण काफी दिक्कत हो रही थी ।बुजुर्ग महिला ने फोन करके मदद मांगी जिस पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने स्वयं उक्त महिला यहां जाकर महिला को अपने हाथों से राशन किट सौप कर उसकी मदद की और आगे भी किसी प्रकार की दिक्कत होने पर मदद करने का आश्वसन दिया। जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद गोलागंज पुल पर पहुंचकर सीमा सीरियल कैरियर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर अचानक जिले के अधिकारियों में खलबली मच गई जब दोपहर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष के रसोईये को अचानक फीवर आ गया तो जानकारी होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत रसोइए को अस्पताल में भर्ती कर उसका जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा गया। और
सीएमओ ने खुद को होम क्वारेंटाइन किया।