यूपी में 15 जिलों के बाद तीन और कोरोना वायरस प्रभावित जिलों में नोडल अफ़सर तैनात किए गए हैं।

Listen to this article

 

यूपी में 15 जिलों के बाद तीन और कोरोना वायरस प्रभावित जिलों में नोडल अफ़सर तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा पुलिस कार्यों की देखरेख के लिए पुलिस महानिरीक्षक ने भीम मंगलवार पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश के कोरौना प्रभावित 15 जनपदों में प्रदेश सरकार ने राहत एवं बचाव कार्यो की देखरेख के लिए आईएएस अफसरों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। प्रदेश में कोरोना पीड़ित 3 जनपदों की और वृद्धि हुई है उनके लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें सीतापुर-डॉ. रोशन जैकब, सचिव भूतत्व एवं खनिज विभाग उत्तर प्रदेश ….
औरैया- डॉ सुधीर महादेव बोबड़े श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश…
सम्भल वीरेंद्र कुमार सिंह- मुरादाबाद आयुक्त …

इसके अलावा तीन नोडल अफसरों को बदल गया है। इनमें मुरादाबाद -मनोज कुमार सिंह की जगह अनुराग श्रीवास्तव…
कानपुर नगर में सुरेश चंद्र की जगह नितिन रमेश गोकर्ण…
बस्ती – धीरज साहू की जगह सुरेश चंद्र प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश को बनाया गया हैं….
उधर पुलिस प्रशासन की ओर से इन्हीं जिलों में आईपीएस पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति भी नोडल अधिकारी के रूप में की गई है ।जिसके अनुसार आगरा जनपद के लिए अजय आनंद अ्पर पुलिस महानिदेशक आगरा परीक्षेत्र, फिरोजाबाद के लिए सतीश गणेश पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र, लखनऊ स्वयं पुलिस आयुक्त देखेंगे। रायबरेली जनपद के लिए एस के भगत पुलिस महानिदेशक लखनऊ परिक्षेत्र ,सीतापुर जनपद के लिए श्रीमती नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ,मेरठ प्रशांत वर्मा अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ, गाजियाबाद प्रवीण कुमार पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र ,गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त स्वयं देखेंगे ।बुलंदशहर के लिए दीपक रतन पुलिस महा निरीक्षक यातायात ,कानपुर नगर के लिए जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर परिक्षेत्र, औरैया के लिए मोहित अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, मुरादाबाद के लिए रमित शर्मा पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र ,बिजनौर के लिए रामकुमार पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, अमरोहा के लिए विजय प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस मुख्यालय, संभल के लिए अमित चंद्रा पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पश्चिम मुरादाबाद, सहारनपुर के लिए उपेंद्र अग्रवाल पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र ,शामली के लिए विजय भूषण पुलिस महा निरीक्षक भर्ती बोर्ड और बस्ती जनपद के लिए आशुतोष कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र को नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है यह नोडल पुलिस अधिकारी अपने-अपने जनपदों की नियमित पुलिस कार्यों की समीक्षा कर मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।
उधर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने एडीजी, आईजी, डीआईजी और कप्तानों को एक पत्र जारी लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराने का पुलिस अफसरों को निर्देश दिया है। उन्होंने
प्रदेश में अन्य राज्यों से चोरी छुपे आने वालों पर करें कार्यवाही,प्रदेश के सभी जिलों में आ रहे ट्रेलर , कन्टेनर की चेकिंग करें।
चेकिंग के दौरान अन्य राज्यो से छुपाकर लाए जा रहे लोगो की धड़पकड़ के भी निर्देश दिए।ट्रेलर, कन्टेनर और ट्रक ड्राइवर समेत मालिको पर सख्त कार्यवाही के निर्देश
चेकिंग में पकड़े जाने वाले लोगों को तत्काल कोरेटाइन कराने और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।

विज्ञापन बॉक्स