मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दूसरे राज्यों से मजदूर वापस लाए जाएंगे

Listen to this article

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दूसरे राज्यों से मजदूर वापस लाए जाएंगे

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक आदेश में कहा है कि दूसरे राज्यों से मजदूर वापस लाए जाएंगे।14 दिन क्वारेंटाइन वाले मजदूर वापस आएंगे। उन्होंने इन मजदूरों को लाने की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि वह मजदूर प्रदेश के सेल्टर होम में रखे जाएंगे। सरकार उन
मजदूरों की मदद भी करेगी। उन्हें सरकार राशन किट और 1-1 हजार रुपए देंगी।
मुख्यमंत्री की टीम 11 के सदस्यों की बैठक के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी नें एक बयान जारी कर कहा कि 18 जनपदों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। टेलीमेडिसिन सहित तमाम चीजों को देखने के साथ इन अधिकारियों को इमरजेंसी सर्विस को देखने के लिए लगाया गया है,हॉस्पिटल और कोविड अस्पताल का निरीक्षण करना भी इनका काम होगा। उन्होंने बयान में उन्होंने बयान में कहा है कि बैठक में हॉटस्पॉट क्षेत्र के विषय में सराहना की गई है और केंद्र सरकार ने भी इसकी सराहना की है। उनके बयान के अनुसार हॉटस्पॉट के क्षेत्र में कोई भी नहीं जाएगा सिर्फ डिलीवरी मैन और स्वास्थ्य संबंधित लोग वहां जाएंगे और सैनिटाइजेशन के लिए लोग जाएंगे। श्री अवस्थी ने बताया दूसरे राज्य में 14 दिन पूरे कर चुके मजदूरों को लाने की योजना बनाई जाएगी।
नोडल अधिकारी 20 से अधिक पॉजिटिव वाले जिलों की रोज़ाना समीक्षा करेंगे।
प्रदेश में खाद्यान्न, दुग्ध का भारी वितरण कराया जा रहा है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस में जारी अपने बयान में बताया कि अब तक प्रदेश में 1604 प्रकरण आए हैं,जिनमेँ 206 ठीक हो चुके हैं । यह प्रदेश के 57 जनपदों से प्रकरण आए हैं । उन्होंने कहा कि अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। और
एक्टिव स्ट्रक्चर 1374 है।जिनमे 11 ज़िलों में कोई एक्टिव केस नही ।
डिचार्ज मरीज – 206 ,
24 मरीजो की हुई मौत । उनके बयान के अनुसार
औरैया,संभल , सीतापुर जनपद मैं भी नोडल आफ़िसर तैनात किये गये ।
पुलिस और स्वास्थ्य के अधिकारी करेंगे एक साथ काम करेंगे।सभी पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

विज्ञापन बॉक्स