केंद्र सरकार नें गर्मी के चलते लाकडाउन में कुछ छूट देने के प्रावधान किए हैं

Listen to this article

 

केंद्र सरकार नें गर्मी के चलते लाकडाउन में कुछ छूट देने के प्रावधान किए हैं

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

दिल्ली
जानकार सूत्रों से जानकारी मिली है कि
लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने गर्मी के मद्देनजर पंखे की दुकानें खुलेंगी, किताब की दुकाने खोलने की छूट दी, आटा, दाल मिलों को भी खोलने की छूट, प्रीपेड रिचार्ज सेवाओं को भी खोलने की छूट
सड़क निर्माण, ईंट भट्टे खोलने पर छूट, ब्रेड, दूध की फैक्ट्री खोलने की छूट.।पीएम मोदी की वित्त मंत्री के साथ बैठक आज हो सकती है जिसमें, प्रोत्साहन पैकेज देने पर हो सकती है बात। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बैठक. पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं से बात की, पीएम मोदी ने फोन कर हालचाल जाना, लॉकडाउन के कारण फोन पर हालचाल जाना, बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा से की बात, नंद किशोर गर्ग,ओपी बब्बर से भी की बात, नेताओं को सुखद आश्चर्य की अनुभूति हो रही, पीएम ने पूर्व सीएम की पत्नी को फोन किया, मदन लाल खुराना की पत्नी से बात की, पार्टी की ओर से 15 नाम पीएम को भेजे गए थे, अब उन्हें पीएम की तरफ से फोन आ रहे हैं. उधर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हजार पार, देश में कोरोना के कुल 23,077 मामले, भारत में अबतक 718 लोगों की मौत, कोरोना से 4749 लोग ठीक किए गए, 24 घंटे में कोरोना के 1684 नए केस
24 घंटे में देश में 37 लोगों की मौत हुई.।
पंचायतीराज दिवस आज, पीएम देशभर के सरपंचों से 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद करेंगे, सरपंच कॉमन सर्विस सेंटर से संवाद करेंगे, पीएम ग्राम पंचायतों को करेंगे संबोधित, 100 वरिष्ठ लोगों से भी बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री हर राज्य के लोगों से फोन पर बात करेंगे।

विज्ञापन बॉक्स