मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन का काम अग्निशमन विभाग कर रहा है

Listen to this article

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन का काम अग्निशमन विभाग कर रहा

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी,एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद नें लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज के मुख्यमंत्री के निर्देशों के बारे में जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से सूचना निदेशक शिशिर भी मौजूद रहे। प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर सैनिटाइजेशन में अग्निशमन विभाग लगा हुआ है।प्रदेश में अब तक 12518 स्थानों को फायर विभाग ने सैनिटाइज किया है। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट समेत 635 संभावित हॉटस्पॉट स्थलों का सैनिटाइजेशन हो चुका है।1277 संवेदनशील क्षेत्र, 1465 बाजार, 3411 आवासीय, 5439 अन्य स्थानों पर भी सैनिटाइजेशन किया गया है। श्री अवस्थी ने बताया कि यह अभियान उनके और डीजी फायर के नेतृत्व में प्रदेश भर में अभियान चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में लॉकडाउन की समीक्षा की और निर्देश दिया कि फील्ड के अफसर मंडी व अन्य इलाकों में पेट्रोलिंग करें।किसी भी वाहन में अवैध सवारियां मिले तो वाहन जब्त होगा। इसके लिए एसएसपी वाय एस पी ध्यान दें।
क़वारन्टीन सेंटर्स में खानपान,सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं अधिकारी देखें ,व्यवस्था सुदृढ हो इसका ध्यान बनाए रखें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों में नोडल अफसर भेजे जायेंगें ,एक सप्ताह तक अफसर समीक्षा, निरीक्षण करेंगे ,वरिष्ठ IAS , मेडिकल अफसर नोडल होंगे।
उन्होंने कहा कि एक मई से पुनः खाद्यान्न का वितरण होगा।कोविड केयर फंड से स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण उपकरण खरीदे जायेंगे।
प्रदेश में गेहूँ खरीद जारी है, इसके मुख्यमंत्री ने समीक्षा की है।उर्वरक के 53000 आउटलेटs चल रहें हैं,बीज के 36000 आउटलेटs चल रहें हैं।मनरेगा में केंद्र से 1227 करोड़ मिले, इसका क्रमबद्ध ढंग से उपयोग किया जा रहा है। श्री अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है किअप्रभावित जनपदों में अधिकारी उद्योग नियमानुसार चलवाएँ,थर्मल स्कैनर से लेकर रहने की व्यवस्था हो।उच्च शिक्षा विभाग में ऑनलाइन पढ़ाई जारी है,लाखों विद्यार्थी लाभ पा रहें हैं।
मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय 1299 मामले हैं कुल-1507 में 187 एक ही और 21 मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज सुबह तक 68 नए मामले आए, आज मिले कोरोना संक्रमित सर्वाधिक सहारनपुर में 16 आगरा 11कानपुर10लखनऊ 4गाजियाबाद2मेरठ4मुजफ्फरनगर3 हापुड़1श्रावस्ती3 बुलन्दशहर 2औरैया 1 संतकबीरनगर1बलरामपुर 1बिजनौर 1 बहराइच में 8 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमे अधिक संख्या तब्लीगी जमात से जुड़े लोग है। सचिव दोहे ने बताया कि
लखनऊ में 83 पत्रकारों के कोरोना टेस्ट हुए 80 की रिपोर्ट Negative आई है, 3 की रिपोर्ट आना शेष है।

विज्ञापन बॉक्स