उत्तर प्रदेश अधिशासी अधिकारी सेवा संघ की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में 12लाख 15हजार से अधिक की धान राशि दी गई है

Listen to this article

 

उत्तर प्रदेश अधिशासी अधिकारी सेवा संघ की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में 12लाख 15हजार से अधिक की धान राशि दी गई है।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से आज पूरा विश्व जंग लड़ रहा है ।। केंद्र सरकार ने देश व्यापी लाक डाऊन की घोषणा कर घऱ मे रुकने की अपील की है। कोरोना की जंग मे सभी विभाग अधिकारी ,कर्मचारी अपने वेतन से बढ़ चढ़ कर राहत कोष मे सहयोग कर रहे है। उत्तर प्रदेश अधिशासी अधिकारी सेवा संघ प्रवक्ता अधिशाषी अधिकारी डा.अनुपम सिंह ने अपने संगठन पदाधिकारियों के साथ आज संघ से जुड़े 272 अधिशासी अधिकारियो के न्यूनतम तीन दिनो के वेतन को सहयोग के रूप मे एकत्रित कर बारह लाख पंद्रह हजार चार सौ बाईस रुपए की चेक संख्या 887056 को नगर विकास मंत्री को सौंपकर। अपनी कर्म भूमि मे गरीब, जरूरतमंद लोगो की मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष डी.एस.वर्मा , उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार , महामंत्री पवन किशोर मौर्य, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ नीलम चौधरी, आदि संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स