बांगरमऊ कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई

Listen to this article

बांगरमऊ कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई

बांगरमऊ, उन्नाव।
बुधवार की शाम बांगरमऊ कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में क्षेत्राधिकारी व बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी के द्वारा क्षेत्र के सभी धर्मगुरूओं के साथ आने वाले रमजान को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा ने कहा कि आगामी 24 या 25 अप्रैल से रमजान चालू हो रहा है।उन्होंने बैठक में मौजूद सभी वर्ग के लोगों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर धार्मिक गुरूओं से वार्ता करके यह सुनिश्चित करा कर कि रोजा इफ्तार के समय भीड़ एकत्रित न हो प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि रोजेदारों को प्रेरित करें कि वह अपने-अपने घर पर रोजा इफ्तार करें तथा नमाज भी अपने घरों में पढ़ें। क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि रमजान माह में लाॅकडाउन के दौरान बांगरमऊ नगर सहित तहसील क्षेत्र के नगरों और गांवों में जहां बड़ी संख्या में रोजेदार रहते हैं उन जगहो पर दूध/खजूर व अन्य खाद्यय सामग्री की उपलब्धता में कमी नही आने दी जाएगी ।इसके लिए पहले से ही गांव और नगरों में वार्डवार होम डिलीवरी सुनिश्चित की जा चुकी है। उन्होंने कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार को निर्देश दिया कि वह विशेष तौर पर नजर रखें कहीं भी किसी भी रोजेदार को किसी समस्या का सामना न करना पड़े जहां कहीं समस्या आती है उसका तत्काल निस्तारण कराएं। बैठक के अंत में उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी नें उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने तथा अधिक से अधिक लोगो को डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित करें।
उधर इसी तरह की एक बैठक का आयोजन थाना बेहटा मुुजावर में प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के मुश्लिम धर्म गुरुओं पेश इमाम, तथा सभ्रांत नागरिको की सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए किया गया जिसमे कोरोना वाइरस के संक्रमण को ध्यानगत रखते हुए शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए रमजान की नमाज घरों में ही पढ़ने की सलाह देते हुए कहा गया कि मस्जिद या ईदगाह में नमाज कतई न पढ़ी जाए।

विज्ञापन बॉक्स