मुख्यमंत्री नें टीम 11 की बैठक कर लाकडाउन के कार्यों की समीक्षा की

Listen to this article

 

मुख्यमंत्री नें टीम 11 की बैठक कर लाकडाउन के कार्यों की समीक्षा की

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
मुख्यमंत्री की टीम 11 की बैठक ने कहा कि
जिन जिलो में 10 केश है उन जिलो की पूरी जानकारी मांगी। उन्होंने कहां है कि कम्युनिटी किचन चलाने और सप्लाई करने वालो की जांच कराई जाएगी।
यूपी में अब 10 जिले कोरोना से मुक्त हो गए है।सीएम निर्देश दिए कि कि इन 10वों जिलो में सतर्कता रखी जाए। सभी श्रेणियों के अस्पतालों में संसाधन और मजबूत कर टेस्टिंग लैब के संसाधन भी बढ़ाए जाएं ।मुख्यमंत्री कहां की पीड़ित सहायता कोष कोविड केयर फंड न्यान्ञान घोषित।96 चीनी मिले चल रही है अभी 119 चीनी मिलों में 60000 श्रमिक कार्य कर रहे हैं।6980 औद्योगिक इकाइयां क्रियाशील रूप से कार्य कर रहे हैं ।प्रदेश में 12027 ईट भट्टे कार्यरत में जिनमें में 12 लाख से 15 लाख तक श्रमिक कार्य कर रहे हैं।यूपी में 2.25 लाख मजदूर काम कर रहे है ।
यूपी में 1227 ईंट भट्ठे चालू है जहां मजदूर काम कर रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एमएसएमई के जो एक्सपोर्ट वाले जो माल है उनकी भी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए चाहे तैयार माल हो चाहे कच्चा माल हो सभी में आगमन की सुविधाएं दी जाए।
जिन जनपदों में जिला अधिकारियों द्वारा निर्देश नहीं दिए गए हैं उनके अलावा केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर कार्य किया जाए ।सोशल मीडिया पर जो कार्यवाही की जा रही है किक्रेट उद्योग इकाइयों पर कार्यवाही की जाएगी ऐसा गलत है ।यह खबर भ्रामक है सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर कामगारों को रोजगार मुहैया कराएं उनपर कोई कार्यवाही नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज प्रदेश में खाद्यान्न वितरण में 3करोड़ 50लाख कार्ड में से तीन करोड़ 60लाख में वितरण हो गया है ।यह एक रिकॉर्ड वितरण है ढाई लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं ।पूरे प्रदेश में 77% गेहूं की कटाई पूरी हो गई है प्रदेश में की पहली बार गेहूं और गन्ने की कटाई में लेबर की कमी नहीं हुई।
पूरे प्रदेश का किसान खुश है सीएम ने कहा कि खाद ,बीज, फसल कटाई को रोक नही गया है ।अब तक
पूरे 30 लाख कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है ।
62 प्रतिशत मंडी के बाहर खरीदा गया है।

विज्ञापन बॉक्स