तीन महीने की फीस एक साथ ना लें प्राइवेट स्कूल, वरना होगी कार्रवाई

Listen to this article

 

तीन महीने की फीस एक साथ ना लें प्राइवेट स्कूल, वरना होगी कार्रवाई

यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी छात्र से एक महीने से ज्यादा की फीस ना ली जाए.

शिकायत मिलने के बाद यूपी सरकार ने दिया आदेश

डिप्टी सीएम बोले- एक महीने से ज्यादा की फीस ना लें
 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंनें अपने आदेश ने कहा है कि राज्य के किसी भी स्कूल में छात्रों से अगले तीन महीने की फीस एक साथ जमा करने के लिए दबाव ना बनाया जाए।
साथ ही किसी से भी एक महीन से ज्यादा की फीस ना ली जाए।डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बाबत कुछ शिकायतें मिली हैं कि कई प्राइवेट स्कूल-कॉलेज तीन महीने की फीस एक साथ जमा करवा रहे हैं. अगर ऐसा करता कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।वहीं, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर कहा कि फीस ना जमा कर पाने वाले छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए भी स्कूल मना नहीं कर सकता है।
हाल ही में डिप्टी सीएम ने कहा था कि लॉकडाउन के बाद जब भी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा, उससे पहले इन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज्ड कर लिया जाएगा। अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि स्कूलों को कब खोलना है।
*कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें।*

बता दें कि डिप्टी सीएम लॉकडाउन की अवधि में लखनऊ के ऐशबाग इलाके में अपने निजी आवास को एक सूचना केंद्र के रूप में तब्दील कर दिया है. डॉ. शर्मा यहां सुबह से ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ फोन पर कनेक्ट हो जाते हैं.।
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्कूलों की तैयारियों पर चर्चा करते हैं. इतना ही नहीं इनके पास बहुत सारी ऐसी जानकारियां भी पहुंचती हैं जिनमें आम जनता को मदद की जरूरत होती है.।