अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी नें प्रेस कान्फ्रेंस कर मंगलवार की प्रदेश की स्थिति पत्रकारों को अवगत कराया

Listen to this article

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी नें प्रेस  कान्फ्रेंस कर मंगलवार की प्रदेश की स्थिति पत्रकारों को अवगत कराया

लखनऊ
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी में बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आज विशेष रूप से लॉक डाउन की समीक्षा की और पूल टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए है । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि
कानपुर में टेस्टिंग लोड जायद है वहाँ अतरिक्त व्यवस्था की जाए।रायबरेली में कोरंटाइन में रखे गए लोग ही पोस्टिव आये है जिसके मद्देनजर जहां कोविड के मरीज रखे जाए वहाँ ऑक्सीजन की व्यवस्था जरूर होने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करे ।
किसी भी नॉन एप्रूव्ड हॉस्पिटल्स में मरीज न जाये।
अब प्लाज्मा थेरैपी पर भी प्रदेश में काम शुरू हो रहा है ।प्रदेश में आरोग्य सेतु एप्प 1 करोड़ से अधिक लोगो ने डाऊनलोड किया है ।लॉक डाउन का हर हाल में पालन हो यही मुख्यमंत्री की मंशा है श्री अवस्थी ने बताया कि
लखनऊ सदर एरिया को पूरा सेनेटाइज किया जाएगा।और
रमजान की आवश्यक वस्तु डिलीवरी डोर स्टेप पर होगी।
बदायू में 10 से अधिक केस होने के कारण वहां कम्पलीट लॉक डाउन दिल्ली बॉर्डर से आने जाने के लिए सिर्फ अवश्यक वस्तुओं के लिए ही खुलेगी।प्रदेश में 23 से अधिक अस्थायी जेल बनाई गई है । प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 110 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य में अब 1294 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ हो चुके हैं। इसमें 140 लोग स्वस्थ होकर जा चुके हैं। अब इस समय 1134 एक्टिव केस हैं।प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने बताया कि 1294 कोरोना पॉजिटिव मामले 53 ज़िलों में पाए गए हैं।9 ज़िले ऐसे हैं, जिनमें एक्टिव केस शून्य हैं।44 ज़िलों में ही एक्टिव केस पाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1748 सर्विलांस टीम काम कर रही हैं।1242 बेडों पर आइसोलेशन मरीज़ हैं। 10 हजार 800 लोग क्वारेंटीन फैसिलिटी में हैं। प्रमुख सचिव ने यह भी बताया कि प्रदेश में पूल टेस्टिंग का काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 348 हाट स्पाट चिन्हित करते हुए 29,68,481 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। हाट स्पाट क्षेत्रों में रह रहे लोगों को 1457 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है।फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 2,470 वाहन लगाए गए हैं। इन क्षेत्रों में 2565 व्यक्तियों व 1948 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स