अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस लोक भवन के मीडिया सेंटर करके सरकार की सोमार की रूपरेखा से अवगत कराया प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना निदेशक शिशिर भी मौजूद रहे।

Listen to this article

अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस लोक भवन के मीडिया सेंटर करके सरकार की सोमार की रूपरेखा से अवगत कराया प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना निदेशक शिशिर भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह सूचना अवनीश अवस्थी ने अपने बयान में कहा कि19 जनपदों के लिए विशेष आदेश लॉकडाउन की समीक्षा मैं किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोटा से लौटे सभी बच्चों का होम क्वारंटाइन जरूरी किया जाए, पिछले तीन दिन में कोटा से प्रदेश के 10500 से अधिक बच्चों को बसों से लाया गया है। उन्होंने कहा कि जितने भी मैडिकल कॉलेजों में अभी लैब नहीं है या जिन जनपदों में मैडिकल कॉलेज न होने के कारण टेस्टिंग लैब नहीं है वहां कोविड फंड से लैब स्थापित करने का निर्णय लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन राजकीय मैडिकल कॉलेजों में कोविड-19 टेस्टिंग की सुविधा नहीं है वहां टेस्टिंग लैब शुरू की जाए। सचिव ग्रह श्री अवस्थी ने बताया कि धारा 188 के तहत 24,446 FIR दर्ज हुई, 71782 लोग नामजद हुए हैं, 429 मामले फेक न्यूज में दर्ज हैं, प्रदेश में 322 हॉटस्पॉट निर्धारित किए गए हैं ।

https://youtu.be/sZBmUc3eies

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने अपने बयान में बताया कि अभी तक 52 जिलों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। आज तीन नए जिले इसमें जुड़े हैं। मऊ, एटा और सुल्तानपुर इन तीन जिलों से संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।अगर आयु के आधार पर देखा जाए तो 0-20 आयु तक 19.39 % मामले, 21-40 आयु तक 48.04 % मामले, 41-60 आयु तक 24.06 % मामले और 60 से ऊपर 8.50 % मामले मिले हैं।

विज्ञापन बॉक्स