जिलाधिकारी ने सोमवार को समीक्षा बैठक के बाद जनपद में और कड़ाई लागू कर दी है ।अब हर आने जाने वाले को सूचीबद्ध किया जा रहा है। गैर जनपदों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Listen to this article

जिलाधिकारी ने सोमवार को समीक्षा बैठक के बाद जनपद में और कड़ाई लागू कर दी है ।अब हर आने जाने वाले को सूचीबद्ध किया जा रहा है। गैर जनपदों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
लाकडाउन के दूसरे चरण में उन्नाव जनपद को कोई छूट न मिलने से अधिकारियों ने जनपद में अपनी कार्यवाही लाकडाउन के नियमों को पालन करवाने के लिए और तेज कर दी है। जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत बीर लगातार जनपद की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर विभिन्न जगहों पर पहुंचकर वहां लगे अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं ।यह अधिकारी लाकडाउन के नियमों के साथ साथ गरीब जनता के भोजन की व्यवस्था, निशुल्क राशन वितरण व्यवस्था ,खेती किसानी के काम में कोई कोई रुकावट ना आने पाए आदि मामलों पर भी अपनी विशेष नजर बनाएं हुए हैं। जिलाधिकारी ने सोमवार को टीम 11 के सदस्यों की विकास भवन में बैठक की। बैठक में मौजूद उप जिलाधिकारियों और क्षेत्र अधिकारियों जनपद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए नियमों को पालन करवाने की कड़ी हिदायत दी ।बैठक के बाद भ्रमण पर निकले अधिकारीयों नें नानामऊ गंगा पुल ,परियर ,शुक्लागंज, गंगा बैराज ,जाजमऊ एवं बक्सर आदि सीमाओं पर लगे अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अब प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति का नाम सूचीबद्ध करें और जिनको अनुमति मिली है उन्ही को आने जाने दे।उप जिलाधिकारी बांगरमऊ अक्षत वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने गंगा जी के नानामऊ पुल पर पहुंचकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को हर आनें जाने वाले पर विशेष नजर बनाए रखने को कहा और निर्देशित किया कि पास धारक को ही आने जाने दे और उनके आने जाने का कारण तथा उनका नाम पता आवश्यक रूप से पंजीकृत कर ले। कानपुर सीमा पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सिर्फ आवश्यक सेवाओं वालों को ही आने जाने की अनुमति दी जाए ।जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार इसी के साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन कर रहे हैं ।वह बराबर जनपद में बांटे जा रहे निशुल्क अनाज की समीक्षा कर रहे हैं इसके अलावा गौशालाओं में बंद जानवरों को चारे की व्यवस्था हो रही कि नहीं हो रही इसकी भी समीक्षा कर रहे हैं और किसानों को गेहूं काटने में तथा बेचने में कोई समस्या तो नहीं हो रही है इसके लिए भी काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। और स्वयं तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों से गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण भी करवा रहे हैं। उन्होंने जनपद में सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को सामूहिक रूप से पास जारी करने के निर्देश पहले ही दे रखे है जिससे लोग अपने खेतों की सब्जियां बाहरी बाजारों में ले जाकर के बेंच सके और उनका कोई नुकसान ना हो ।पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की जनपद पुलिस, पुलिस न होकर मित्र की भूमिका में काम कर रही है और लोगों की कठिनाइयों को दूर करने के साथ-साथ उन्हें राशन और खाने की व्यवस्थाओं का भी इंतजाम करवा रही है। इसके अलावा गरीब, बेसहारा एवं वृद्ध लोगों की सेवा करने में भी पीछे नहीं हट रही है। कोरोना संकट के चलते दोनों अधिकारियों द्वारा इस संकट से जनपद की जनता को बचाने के लिए की जा रही मेहनत काबिले तारीफ है और इसके लिए उन्नाव की जनता उनकी सराहना भी कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स