कृषि रक्षा इकाई फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर राजेन्द्र मिश्रा प्रधान ग्राम पंचायत समस्तपुर अटिया कबूलपुर उन्नाव

Listen to this article

कृषि रक्षा इकाई फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर राजेन्द्र मिश्रा प्रधान
ग्राम पंचायत समस्तपुर अटिया कबूलपुर उन्नाव

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव ।
फतेहपुर चौरासी कृषि रक्षा इकाई में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ प्रधान राजेन्द्र मिश्र एडवोकेट ने कहा है कि
विकास खंड फतेहपुर चौरासी की कृषि रक्षा इकाई मे प्रभारी अधिकारी से लेकर संबद्ध सभी कर्मचारी भ्रष्टाचार मे लिप्त है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे किसानो की फीडिंग की गई है लेकिन जिन किसानों से रुपये नहीं मिले उनमे किसी के खाता नंबर ‘ किसी के आधार नंबर व किसी का पता गलत फीडिंग कर दिया गया है।जिससे कई सैकड़ा किसानों को योजना का लाभ नहीं मिला है।इतना ही नही कृषि यंत्रों की खरीद मे किसानों को शासन द्वारा अनुदान मिलता है उसमें बिना कृषि यंत्र खरीदे अनुदान राशि का बंदरबांट किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि कृषियन्त्र विक्रेता दुकानदारों से फ़र्जी बिल / बाउचर लेकर कृषि रक्षा इकाई के अधिकारियों कर्मचारियों को द्वारा भौतिक सत्यापन किए अनुदान राशि का आधा – आधा बटवारा किया जाता है।तथा खतौनी मे यदि कई नाम शामिल हैं तो सभी नामों के व्यक्तियों के कृषि यंत्र की बिना खरीद किए सभी को अलग अलग अनुदान राशि का बंटवारा किया जाता है । कृषि उपनिदेशक उन्नाव द्वारा गत दो वर्षो से कृषि यन्त्रों पर दिए गए अनुदान एवं कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन कराया जाये तो बहुत बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है।

विज्ञापन बॉक्स