मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन की समीक्षा की

Listen to this article

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन की समीक्षा की

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम 11 सदस्यों की बैठक अपने आवास पर बुलाई उन्होंने बैठक में समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि 10 या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस वाले जिलों में पूरी तरह लॉक डाउन रहे। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के नियमों, सोशल डिटेक्टिंग का कड़ाई से पालन कराएं ।उन्होंने
कोटा, राजस्थान से वापस लौटे सभी बच्चों को होम क्वॉरेंटाइन में रखते हुए पूल टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें पुलिस बल और मेडिकल टीम को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए उपाय करनें के भी निर्देश दिए। और कहां
सुरक्षा चक्र टूटने से बचाने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए।कोविड नियंत्रण, प्रशिक्षण और संक्रमण सुरक्षा के उपाय करते हुए अस्पतालों की इमरजेंसी चलाएं।विभिन्न राज्यों से यूपी पहुंचे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की जांच कराने के निर्देश के साथ मास्टर ट्रेनर से लोगों को उपचार की प्राथमिक विधि को लेकर प्रशिक्षित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए।
बुंदेलखंड में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर पेयजल समिति को निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जब टीम 11 के अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे तभी उन्हें अपने पिता के गोलोकवासी होने की खबर मिली थोड़ा आंखे नम हुई लेकिन बैठक निरस्त नही की और वैश्विक महामारी की रोकधाम तथा आपदा के संकटकालीन दौर में राहत उपायों की तैयारी के लिए दिशानिर्देश देते रहे ।यही नही अंतिम यात्रा में शामिल होने से मना कर दिया इसकी जानकारी खुद उन्होंने शोक संदेश में दी है