बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानदार अपनी दुकान खोल कर सामान की बिक्री कर रहे हैं

Listen to this article

बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानदार अपनी दुकान खोल कर सामान की बिक्री कर रहे हैं।

सुबह 3 बजे से ही यह दुकानदार अपनी दुकानों पर सामान की बिक्री करने लगते हैं।

 

रिपोर्ट -गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव।
बांगरमऊ तहसील क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यह दुकानदार सुबह बहुत जल्दी ही अपनी दुकानें खोल देते हैं और 8:00 बजे बिक्री कर दुकानें बंद कर के भूमिगत हो जाते हैं ।जिससे इनके कारनामों तक प्रशासन की नजरें नहीं पहुंच पा रही हैं।
बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में प्रशासन की नजरें बचाकर दुकानदार लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे आदेशों और निर्देशों का इन दुकानदारों पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है ।
बांगरमऊ तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी, गंज मुरादाबाद एवं नगर पालिका बांगरमऊ सहित क्षेत्र के बड़े बड़े गांव जिनमें बाजारों लगती हैं वहां के किराना व्यवसाई धड़ल्ले से अपनी दुकान खोल कर सामान की बिक्री कर रहे हैं ।इन लोगों पर इस लांकडाउन का कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं ।सुबह होते ही दुकान खोल कर सामान की बिक्री करने लगते हैं वह भी महंगे दामों सामान देखकर इस लांक डाउन का तहसील क्षेत्र के किराना व्यवसाई भरपूर फायदा उठा रहे हैं । जानकार लोग बताते हैं कि किराना व्यवसाईे सुबह 3:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक खुलेआम बिक्री करने में मस्त रहते हैं । और सामाजिक दूरी का भी कोई ध्यान नहीं देते हैं। कोरोना जैसे वायरस से होने वाली इस गंभीर बीमारी के बचाओ हेतु सरकार द्वारा लाक डाउन किया गया है। तहसील क्षेत्र के तमाम व्यवसायियों पर इस लांक डाउन का कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं और कमाई के चक्कर में शासन की मंशा की धज्जियां उड़ाते बंद होने के बावजूद भी दुकानें खोली जा रही हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा से बात करने का प्रयास किया तो उनका नंबर कंट्रोल रूम में था वहाँ मौजूद अधिकारी नें कहा कि अभी तक यह जानकारी साहब के पास तो नहीं है लेकिन अब हम उन्हें जानकारी करा देंगे।

विज्ञापन बॉक्स