अप्रैल महीने में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता.

Listen to this article

 

अप्रैल महीने में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता

विजयीपुर क्षेत्र के यमुना तटवर्ती इलाकों में ओलावृष्टि से फसल नुकसान की आशंका

रिपोर्ट -गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

फतेहपुर जनपद के कई इलाकों में गरज चमक के साथ यमुना तटवर्ती किशनपुर थाना क्षेत्र के खेमखरनपुर, अन्जना भैरव, गोदौरा, शिवप्रसाद का डेरा, रायपुर भसरौल सहित कई इलाकों में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पकी पड़ी गेहूं की तैयार फसल खराब होने की कगार पर है। ऐसे में किसान परेशान हैं कि कहीं आफत की यह बारिश ओलावृष्टि उनकी सारी मेहनत पर पानी न फेर दे 18अप्रैल शनिवार सुबह भोर पहर मे झमाझम बारिश के साथ छोटे-छोटे ओलावृष्टि भी हुई। हालांकि बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन बिन मौसम बारिश ओलावृष्टि से किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि पहले ही बारिश से गेहूं, सरसों चना अरहर गन्ना आदि की फसलों को नुकसान पहुंच चुका था। अब फिर से बारिश इन फसलों पर आफत बनकर बरस रही है। आपको बताते चलें पिछले मार्च महीने में कुछ दिनों से रुक-रुककर हुई बारिश और ओलावृष्टि ने आर्थिक दृष्टिकोण से किसानों की कमर तोड़ दी थी। लेकिन फिर से आफत की बारिश ने अपना कहर शुरू कर दिया है किसानों ने बताया कि पिछले महीने ओलावृष्टि,वर्षा और तेज हवा चलने के कारण खेतों में खड़ी फसल गिर गई थी। इससे उन्हें हानि उठानी पडी थी। किसानों को चिंता सता रही है कि आए दिन वर्षा और ओलावृष्टि होने से फसलों को तो नुकसान हो ही रहा है, पशुओं के चारे का भी संकट गहरा सकता है। वहीं गेहूं की कटाई मड़ाई का कार्य ठप हो गया है फसल भीग जाने से खराब होने के कगार में हैं।

विज्ञापन बॉक्स