जनपद में कोरोना की दस्तक से जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने टीम 11 की बैठक करके समीक्षा की और आगे की कार्यवाही पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भारत सरकार की गाइडलाइंस का परिपालन और भी कड़ाई से करने के निर्देश मातहतों को दिए

Listen to this article

 

जनपद में कोरोना की दस्तक से जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने टीम 11 की बैठक करके समीक्षा की और आगे की कार्यवाही पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भारत सरकार की गाइडलाइंस का परिपालन और भी कड़ाई से करने के निर्देश मातहतों को दिए

 

रिपोर्ट -गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कोरो ना की दस्तक से अपनी सतर्कता बढ़ा दी है और शनिवार को टीम 11 के सदस्यों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने जनपद की अन्य जनपदों को जोड़ने वाली सीमाओं पर भी पहुंचकर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इसके अलावा शहर के रेड जोन में जाकर बनाई गई रणनीति के अनुसार कार्य करने के लिए वहां मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश किया।

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में शनिवार को जनपद कोर कमेटी के अधिकारियों की एक बैठक की जिसमें कोरोना पाजटिव मरीज मिलने के बाद की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए दिशा निर्देश जारी किए ।उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि रेड जोन स्थान की प्रत्येक गलियों/नालियों की सफाई कराई जाये, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था रखी जाये, प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो उन क्षेत्रों में होमडिलीवरी सुगम बनाई जाये, पात्र लोगों को पका भोजन एवं राशन वितरण की व्यवस्था ठीक रखी जाये। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बैठक में मौजूद अपने मातहत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि आकस्मिक सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुये आमजन के साथ सकारात्मक सहयोग करें। अनावश्यक आने-जाने वाले लोगों को कड़ी हिदायत के साथ लाॅकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रहने को कहें। दोनों अधिकारियों ने पहले से अधिक जनपद में कड़ाई किए जाने के संकेत देते हुए कहांकि अब किसी भी कीमत पर शिथिलता न बरती जाए और पहले की तुलना में अधिक कडाई की जाए।
यहां यह गौरतलब है कि शहर में 18 जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं। शहर के छोटे चौराहे पर कैमरा लगवाकर कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। अब 19 के बजाए 30 जगहों पर बैरीकेडिंग व बैरियर लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी जवान भी तैनात रहेंगे।शहर में अचलगंज तिराहा, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, धवन रोड, नगर पालिका तिराहा, शाहगंज, सदर चौकी के सामने, भूरीदेवी जाने वाले मार्ग, हरदोई ओवर ब्रिज, मोतीनगर से कृष्णानगर मार्ग, मंडी परिषद, छिपियाना तिराहा, बुधवारी, जामा मस्जिद, तालिब सरांय, भरत मिलाप के सामने वाली गली, कचहरी गेट के पास, कब्बाखेड़ा तिराहा, प्रकाश गेस्ट हाउस के सामने, हुसैन नगर बैरियर, गदनखेड़ा चौराहा, पीडीनगर भव्य शिखा नर्सिंगहोम वाली गली, हिरननगर कुआं वाली गली, रामलीला मैदान से डीएसएन कॉलेज जाने वाले मार्ग पर बैरियर व बैरीकेडिंग लगाई गई है। बैठक के बाद दोनों अधिकारियों ने इन बैरियरों का निरीक्षण किया।इसके अलावा जनपद की गैर जनपदों से मिलने वाली सीमाओं पर पहुंचकर बिना पास के किसी को भी आने जाने ना देने की हिदायत वहां लगे पुलिस कर्मचारियों को दी और इस भ्रमण के साथ ही गेहूं क्रय केंद्रों का भी निरीक्षण करते हुए क्रय केंद्र प्रभारियों से कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए गेहूं की तौल और भुगतान में पारदर्शिता बनाए रखी जाए।जिलाधिकारी जी और पुलिस अधीक्षक जी लगातार व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रयासरत है। निश्चित जल्द अच्छी व्यवस्थाएं नजर आयेंगी।

विज्ञापन बॉक्स