उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज फिर 64 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से प्रदेश के अन्य जनपदों को मिलाकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज में 171 को रोना वीडियो भर्ती है

Listen to this article

 

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज फिर 64 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से प्रदेश के अन्य जनपदों को मिलाकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज में 171 को रोना वीडियो भर्ती है

रिपोर्ट -गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार को जांच हुए 1062 सैंपल में 98 पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 98 नए मामले आये हैं जिनमें 3 कोरोना मरीज खैराबाद पीएचसी में भर्ती,राजधानी लखनऊ में 64 लोग और कोरोना संक्रमित,आगरा में 26 नए लोग कोरोना से संक्रमित,5 लोग अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और अब कुल 171 कोरोना के मरीज भर्ती हैं।
केजीएमयू की रिपोर्ट मैं बताया गया है कि लखनऊ- डालीगंज का मौसमगंज हॉटस्पॉट घोषित,निजी अस्पताल का स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित,स्वास्थ्यकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि,सदर में पूर्व पार्षद के पिता के संपर्क में रहा,अस्पताल के 17 लोग क्वारंटीन किए गए हैं,मौसमगंज इलाके को सील किया गया,भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई,हसनगंज के डालीगंज इलाके का मामला,लखनऊ में हॉटस्पॉट की संख्या अब14 हो गई है।14 कोरोना संक्रमित इलाज से ठीक हुए लोग आज रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किये जाएंगे और प्रशासन इन्हें 15 दिन का राशन देकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना किए जाएगा। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ करके 947 हो गई है। लखनऊ में एक दिन में 64 नए मरीज सामने आए जिन को मिलाकर लखनऊ में 171 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके पूर्व लखनऊ नगर में थाना हुसैनगंज अंतर्गत पुराना किला चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह व हेड कांस्टेबल करुणा शंकर राय आए कोरोना पीड़ित के संपर्क में आ चुके हैं।वह दोनों पुलिसकर्मी कुछ दिन पहले पुराना किला स्थित दादा मियां की मजार के पास जमाती के संपर्क में आए थे। और उन जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसी के बाद दोनों पुलिसकर्मी अपनी जांच कराने अस्पताल पहुंचे और अपना नाम रजिस्टर पर लिखाकर वहां से फरार हो गए।जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना लखनऊ कमिश्नर को दी।
कमिश्नर सुजीत पांडेय ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज को आवश्यक निर्देश दिए।
जिसके बाद दोनों पुलिस-
कर्मीयों को अस्पताल ले जाकर उनकी स्क्रीनिंग टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक अभी आनी बाकी थी।अगर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हुसैनगंज थाना सहित पूरा क्षेत्र सील हो जाएगा। इसी तरह जानकार लोग बताते हैं कि मौसमगंज स्थित डालीगंज हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मोहम्मद सरीफ 10 अप्रैल से 13 अप्रैल इसी अस्पताल में भर्ती था उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।उसका डालीगंज हॉस्पिटल में तीन दिन चला था इलाज चला था। बताते हैं कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से इसे इस अस्पताल को सील दिया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स