भारतीय नौसेना पर भी छाया कोविड-19 का साया, 21 कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

Listen to this article

 

भारतीय नौसेना पर भी छाया कोविड-19 का साया, 21 कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

नई दिल्ली,18 अप्रैल ।कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। आम लोगों और पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में लेने के बाद इस संक्रमण ने भारतीय नौसेना के जवानों को भी अपनी आगोश में लेना शुरू कर दिया है। एक समाचार एजेन्सी के अनुसार भारतीय नौसेना के कम से कम 21 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।जिन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है। साथ ही संक्रमण और न फैले इसके लिए सभी कदम उठाए गए हैं।कोविड-19 के लिए इलाज करा रहे नौसेना के 20 कर्मी पश्चिम नौसैन्य कमान की साजो सामान संबंधी शाखा का हिस्सा हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी नौसैन्य केंद्रों पर एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स