लाकडाउन हटते ही 15 दिनों में होगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं

Listen to this article

 

लाकडाउन हटते ही 15 दिनों में होगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं

रिपोर्ट -गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने परीक्षा में केवल चार सवाल पूछने परीक्षा की अवधि दो घंटे रखने और तीन पालियों में परीक्षा कराने के निर्देश दिए। लॉकडाउन खत्म होते ही 15 दिनों में विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों के स्नातक व परास्नातक कोर्सेज के विद्यार्थियों की छूटी परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई विश्वविद्यालय यदि इससे पहले भी परीक्षाएं शुरू करना चाहता है तो करा सकता है।
डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लॉकडाउन हटने के बाद परीक्षा की तैयारियों व ऑनलाइन पढ़ाई की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से सत्र नियमित हुआ है इसे पटरी से नहीं उतरने देंगे। उन्होने परीक्षा में केवल चार सवाल पूछने, परीक्षा की अवधि दो घंटे रखने और तीन पालियों में परीक्षा कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय मूल्यांकन की बजाए उन्होंने मूल्यांकन केंद्रों का विकेंद्रीकरण करने यानी अधिक से अधिक संख्या में मूल्यांकन केंद्र बनाने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर कापियों का मूल्यांकन कराने को कहा।
उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने मूल्यांकन केंद्रों पर मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुलपतियों से यह तय करने को कहा कि एक दिन में अधिकतम कितनी कापियों का मूल्यांकन होगा। जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी कापियां जल्द से जल्द जांचने को भी कहा* गया। मूल्यांकन कार्य खत्म कर जून के अंतिम सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में हर हाल में रिजल्ट घोषित करने और स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम पहले घोषित करने के भी निर्देश दिए गए।

जून में यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जुलाई में स्नातक में लें दाखिला

https://youtu.be/r0eKROiHzwk

 

उपमुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि वह यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन शुरू कराने जा रहे हैं। जून में हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट आ जाएगा। जुलाई में स्नातक के दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स