प्रदेश का कोई व्यक्ति भूखा न रहे और ना ही भूखा सोए, किसी के पास राशन कार्ड या आधार कार्ड हो अथवा न हो लेकिन निशुल्क रूप से वितरण किया जा रहा अनाज उसे हर हाल में दिया जाए

Listen to this article

 

प्रदेश का कोई व्यक्ति भूखा न रहे और ना ही भूखा सोए, किसी के पास राशन कार्ड या आधार कार्ड हो अथवा न हो लेकिन निशुल्क रूप से वितरण किया जा रहा अनाज उसे हर हाल में दिया जाए

रिपोर्ट -गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोक भवन में टीम इलेवन के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कम्युनिटी किचेन से जरूरतमंदों में और शेल्टर होम्स के निराश्रितों में पूर्व की भांति ही बेहतर ढंग से सबको भोजन मिलता रहे, यह सुनिश्चित होता रहे कि प्रदेश में न तो कोई भूखा रहे न भूखा सोए।उन्होनें कहा कि किसी के पास राशन कार्ड हो या ना हो, आधार कार्ड हो या ना हो, वह शहर का नागरिक हो अथवा गांव का, अगर वह जरूरतमंद है तो उसे आनाज अवश्य मिले, उन्होंने घुमंतू लोगों तक भी भोजन और राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद नें प्रेस कॉन्फ्रेंस लोक भवन स्थित मीडिया सेंटर में करके पत्रकारों को जानकारी दी।इस दौरान सूचना निदेशक शिशिर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।
प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने सबको खाना दिए जाने और सिस्टम के ज़रिए सबको राशन दिए जाने का निर्देश दिये है।उन्होनें कहा कि अब तक 3.23 करोड़ राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण हुआ है।14 करोड़ यूनिट राशन वितरण हुआ है।

https://youtu.be/KQfpKkCR_CE

श्री अवस्थी ने कहा कि
सीएम ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में कोई भी भूखा ना रहे।प्रत्येक जरूरतमंद को राशन दिया जाए, इसके साथ अगर किसी के पास कार्ड नही है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।प्रदेश में प्रथम चरण में 13 से 14 करोड़ यूनिट पर वितरण हुआ है।जो पूरे देश मे सबसे ज्यादा है।3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से 1 करोड़ 78 लाख कार्ड (44.17%) पर चावल का वितरण हो गया है।उनका कहना था कि सीएम ने कहा है शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन में भोजन की बेहतर व्यवस्था हो और गुणवत्तापूर्ण हो।मुख्यमंत्री ने इसको आगे भी लगातार चलाने का आदेश दिया गया है।सीएम ने कहा है N95 मास्क और सुरक्षा के जो उपकरण है वो दिए जाएं। 179 हॉटस्पॉट में 11 लाख लोग चिन्हित है ।
हॉटस्पॉट पर सख्ती से हो रही कार्यवाही । हॉटस्पॉट में सप्लाई की व्यवस्था हो रही मजबूत। उन्होंने कहा कि
विदेशी तबलिकि जमात के लोगो पर 45 fir हुई है वही 259 के पासपोर्ट हुए जब्त किये गए है।श्री अवस्थी नें कहा कि 512 करोड़ रुपये इकाइयों ने अपने स्टाफ को लॉक डाउन में है बाटा है।
21 लाख से अधिक श्रमिको को 1000 रुपये
दिए गए हैं।3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से 1 करोड़ 78 लाख कार्ड (44.17%) पर चावल का वितरण हो गया है। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री ने
कम्यूनिटी शेल्टर होम क़े लिए अच्छी व्यवस्था कराने वहाँ कोई कमी ना होनें की बात कही है। गुरुवार को
बारह लाख से ज़्यादा फ़ूड पैकेट का वितरण हुआ है।
अस्पताल में निर्देश दिया है अच्छी सुविधा दे मेडिकल कॉलेज के सभी वरिष्ठ से वीसी के माध्यम से बात की जा रही है।204533 अभी तक FIR दर्ज की गयी है, 375 मामले फ़ेक न्यूज़ पर आए है।हॉटस्पॉट पर सख़्ती से कार्यवाही की जा रही है।
तबलीगि विदेशी पर FIR 45 दर्ज की गयी 259 के पासपोर्ट ज़ब्त किए गए।
166 सामुदायिक रसोई खोले गए है हॉटस्पॉट की जगह पर
21 लाख श्रमिकों को एक हज़ार रुपए दिया गया है,210 करोड़ से अधिक की धनराशि दी गयी है।जेल से अभी तक छूटने वाले 13784 क़ैदी है ,जिनमें425 बच्चों को छोड़ा गया है।
जो छुपे है वो बाहर आ जाए
जहाँ से मामले आयेंगे सम्बंधित जिले के डीएम से जवाब माँगा जाएगा।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव की 846 मामले सामने आगये है।49 जिलों से ये मामले हैं।
74 लोग उपचारित होकर घर जा चुके है।3 जनपद ऐसे है जहाँ कोई एक्टिव केश नही है।पीलीभीत, महराजगंज से
2962सेम्पल की कल जांच की गई है।846 कोरोना मामले 49 जिलों में मिले हैं।
74 लोग ठीक होकर जा चुके हैं।पीलीभीत ,हाथरस और महराजगंज अब कोरोना फ्री हो चुके हैं।3200 सैम्पल्स लिए गए और 2962 कोरोना टेस्ट हुए हैं कल उत्तर प्रदेश में 849 कोरोना वायरस के मामले, आज 44 केस आए,जिनमें 32 जमाती शामिल हैं।प्रदेश के 49 जनपदों में अब तक कुल 849 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें 504 केस तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं, अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 82 कोरोना पेशेंट डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और अब तक 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है, प्रदेश में अभी भी कोरोना के 753 एक्टिव केस हैं, आज पूरे प्रदेश में 44 नए केस सामने आए हैं जिसमें 32 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं।

विज्ञापन बॉक्स