आरबीआई द्वारा घोषित राहत पैकेज देश की जनता के लिए मददगार सिद्ध होगा । केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ:

Listen to this article

आरबीआई द्वारा घोषित राहत पैकेज देश की जनता के लिए मददगार सिद्ध होगा । केशव प्रसाद मौर्य

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना वैश्विक महामारी के संकट से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने में आरबीआई द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया है ।

उन्होंने कहा कि जब दुनिया भर के बाजार लगातार गिर रहे हैं, जिससे बड़ी मन्दी का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे दौर में आर० ०बी आई० द्वारा दी गई इन राहतों से मुद्रा के प्रवाह में सुधार होगा और व्यवसायो को मदद मिलेगी तथा गरीब, मजदूर, किसान और व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी ।
श्री मौर्य ने कहा कि कोरोना रूपी असुर के खिलाफ इस महायुद्ध मे भारत अवश्य विजयी होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए जो राहत पैकेज घोषित किया है, वह देश की जनता के लिए लाक डाउन की स्थिति मे बहुत मददगार सिद्ध होगा।

विज्ञापन बॉक्स