दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके मे मरकज की इमारत के निर्माण को लेकर RWA अध्यक्ष दिल्ली हाई कोर्ट से गुहार लगाएंगे

Listen to this article

दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके मे मरकज की इमारत के निर्माण को लेकर RWA अध्यक्ष दिल्ली हाई कोर्ट से गुहार लगाएंगे

  रिपोर्ट- रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

दिल्ली

जंगपुरा RWA के अध्यक्ष का कहना है कि मरकज की बिल्डिंग के निर्माण को लेकर 6 साल पहले ही SDMC को जानकारी दी थी की मरकज का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है। इस निर्माण के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने की बात कही गई थी……
उस समय किसी ने भी इस मामले पर ध्यान नही दिया। जिसका नतीजा आज सबके सामने है………
इसके साथ साथ गृह मंत्रालय, उपराज्यपाल और निज़ामुद्दीन पुलिस स्टेशन को भी मरकज की अवैध और अनिधिकृत बिल्डिंग के निर्माण को लेकर पत्र लिखा गया था……
RWA अध्यक्ष मोनू चड्डा ने बताया कि अगर उस समय ही इस पत्र को संज्ञान मे लिया गया होता तो आज जो हालत है ऐसा नही होता……
दरअसल मरकज की 7 माले की बिल्डिंग के निर्माण को लेकर जंगपुरा RWA अध्यक्ष ने 2014 मे ही SDMC को एक पत्र लिखा था। जिसमे उस बिल्डिंग के अवैध होने की बात कही थी।

विज्ञापन बॉक्स